5 सितम्बर शिक्षक दिवस को डीएम के माध्यम से सीएम को शिक्षामित्र भेजेंगे ज्ञापन
बलिया।। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ (बलिया) जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने भविष्य की सुरक्षित हेतु व लंबित समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने जनपद के समस्त जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ ही जनपद के जिम्मेदार सक्रिय शिक्षामित्र साथियों से पूर्वाहन 11:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे का आह्वान किया है।