Breaking News

कोविड-19 की गाइड लाइन के साथ मनायी गयी तथागत गौतम बुद्ध की जयंती

 



प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति के लिए की गयी धम्म प्रार्थना 

प्रयागराज ।। कुशवाहा बंधु प्रयागराज के तत्वावधान में तथागत बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकार भवन कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में गौतम बुद्ध की जयंती मनाने के लिए कुछ साथी एकत्रित हुए और कोविड-19 के अनुपालन के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर  व पंचशील प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि करते हुए उन्हें बारंबार नमन किया व उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया । संस्था के संरक्षक  रमेश चंद कुशवाहा ने तथागत बुद्ध के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए पंचशील सिद्धांत को जीवन में अंगीकार करने का आह्वान किया । भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन बैशाख पूर्णिमा का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस बताया । इसी तिथि पर उनका जन्म, दीक्षा, पर निर्वाण एक ही दिन रहा । तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना कर धम्म पाठ पंचशील त्रिशरण पाठ किया गया ।  कोविड-19 फंगस प्राकृतिक आपदाओं  से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी की गयी । कोविड के प्रति  लोगों को जागरूक करते हुए प्रार्थना की गई । संस्था के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार कुशवाहा ने बताया कि तथागत बुद्ध जी कोउ खीर प्रसाद माता सुजाता द्वारा  खिलाया गया था । उसी परंपरा के अनुसार खीर प्रसाद के रूप में कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्त जनों को वितरित किया गया । वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने तथागत बुद्ध के वैज्ञानिक सिद्धांतों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए रेखांकित किया व इसे अपनाने को कहा । इस कार्यक्रम के दौरान श्याम सुंदर सिंह पटेल जी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट कर मंच की ओर से सम्मानित भी किया गया । उनके सैन्य जीवन की सेवाएं वर्तमान में सामाजिक गतिविधियों की सेवाएं व भगवान बुद्ध के सिद्धांतों शांति करुणा मैत्री का पाठ जन-जन तक पहुंचाने का प्रमुख कार्य करने के कारण उनकी सेवाओं को सभी ने सराहा और सम्मानित करके संस्था गौरवान्वित हो रही है ऐसा पदाधिकारियों ने कहा ।

इस अवसर पर शामिल लोगों में प्रमुख रूप से लोकतंत्र सेनानी राम बाबू केसरवानी, राम सजीवन मौर्य, विनय कुशवाहा ,रामेश्वर सिंह कुशवाहा ,रितु कुशवाहा ,श्याम सुंदर सिंह पटेल, प्रियतम कुशवाहा,रमेश चंद्र कुशवाहा आदि शामिल रहे अंत में संस्था के प्रमुख पदाधिकारी रहे स्वर्गीय राम सुमेर कुशवाहा ,सरदार हरचरण सिंह ,रामगोपाल कुशवाहा आदि की कोरोना वैश्विक महामारी के कारण स्वर्गवासी होने पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर तथागत बुद्ध के शरण में प्रार्थना किया व शोक संवेदना व्यक्त की व ईश्वर से प्रार्थना किया हे प्रभु इस वैश्विक महामारी से आम जनमानस को निजात दिलायें और आगे अब किसी के साथ  इस प्रकार की दुखद घटना ना घटे अंत में प् प्रियतम सिंह कुशवाहा जी जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।