गाँव की मिट्टी से सेना की वर्दी तक: लेफ्टिनेंट अभिनायक सिंह का भव्य स्वागत, क्षेत्र में जश्न का माहौल
बलिया।। जनपद की बैरिया तहसील की मिट्टी मे देशभक्ति का जूनून गुलामी के समय से आजतक कूटकूट कर भरा दिख रहा है। जिस तरह गुलामी के दिनों मे इस तहसील के रणबांकुरो के किस्से अंग्रेजों की रातों की नींद उड़ा देते थे, वैसे ही आज इस क्षेत्र के युवाओं की सेना मे भर्ती होने की लड़ी होड़ पूरे जनपद मे चर्चा का विषय बन गयी है। अभी लोग मोहित मिश्रा के वायुसेना मे फ्लाइंग ऑफिसर बनने का जश्न मना ही रहे थे कि इब्राहिमाबाद निवासी अभिनायक सिंह पुत्र अजय सिंह के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हो कर गाँव आगमन पर पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल उपस्थित हो गया । गांव के लोगों ने अभिनायक का स्वागत सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से जो शुरू किया वह गांव पहुंचने तक जारी रहा।स्वागत मे बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने फूल-मालाओं के साथ अभिनंदन किया।
रेलवे स्टेशन से लेकर गाँव तक जगह-जगह अभिनायक सिंह के स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गाँव में प्रवेश करते ही देशभक्ति नारों, ढोल-नगाड़ों और जयघोष से वातावरण गूंज उठा। इस खुशी के मौके पर ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ बांटीं और इसे पूरे गांव के लिए गौरव का क्षण बताया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट अभिनायक सिंह ने कहा कि आज जो भी उपलब्धि और योगदान है, वह उनके माता-पिता और गुरुओं के आशीर्वाद व मार्गदर्शन का परिणाम है। बता दे कि अभिनायक सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बैरिया क्षेत्र में हुई, जहां शिक्षकों ने मजबूत नींव रखी। इसके बाद उनका चयन नवोदय विद्यालय, लखनऊ में हुआ, जिसने उनके व्यक्तित्व और अनुशासन को नई दिशा दी।
स्वागत समारोह में ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, धनंजय सिंह, सुनील सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी ने अभिनायक सिंह की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेफ्टिनेंट अभिनायक सिंह की यह उपलब्धि न केवल इब्राहिमाबाद गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि कठिनाइयों के बावजूद यदि संकल्प मजबूत हो और सही मार्गदर्शन मिले, तो गांव की गलियों से निकलकर देश सेवा तक का सपना साकार किया जा सकता है।


