धोखाधड़ी करने व सच पर पर्दा डालने वाली पार्टी है भाजपा : अखिलेश यादव
ए कुमार
लखनऊ ।। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा को धोखाधड़ी करने वाली और सच पर पर्दा डालने वाली पार्टी बताते हुए बड़ा हमला बोला है । कहा कि महिलाओं और बच्चियों के लिए यूपी असुरक्षित जंगल हो गया है जिसमे आए दिन अपहरण और बलात्कार की घटनाओं से बेटियों के परिवार वाले दहशत में हैं ।
वही मुख्यमंत्री बाबा प्रदेश की बढ़ती बदनामी से बेखबर अपने मुंह से अपनी प्रशंसा करने में मगन रहते हैं । कहा कि
किसानो पर भाजपा सरकार की चौतरफा मार पड़ रही है ।एक तरफ कृषि विधेयक तो दूसरी तरफ धान खरीद का भी थोथा सरकारी प्रचार होने लगा है । मंडियों में किसान को वाजिब दाम नहीं मिल रहा ,उन्हें लूटा जा रहा है । वही सरकारी खरीद एजेंसियां ही किसानों को लौटा रही हैं ।
अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में भाजपा सरकार जाति धर्म के आधार पर निर्णय लेती है ,उसकी रूचि नफरत फैलाने में है ।
कहा कि मैंने महिलाओ की सुरक्षा के लिए जिस 1090 और यूपी डायल 100 सेवाओं को शुरू किया था ,योगी सरकार ने बर्बाद कर दिया । सपा सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए इसकी शुरुआत की थी लेकिन योगी सरकार ने इसको बन्द करके महिलाओ को असुरक्षित कर दिया है ।
कहा कि भाजपा को जनता की सुरक्षा में जरा भी दिलचस्पी नहीं व यह सरकार कारपोरेट को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की तिकड़म में लगी रहती है । कहा कि जनता अब अराजकता और भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में ही भाजपा को सबक मिल जाएगा ।