भारतीय रेल के स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन :15 दिन तक चले कार्यों की समीक्षा कर डीरेका अधिकारियों ने भेजी रिपोर्ट
ए कुमार
वाराणसी।। भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” चलाया गया । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतिम दिन को समीक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत किया गये विभिन्न क्रिया कलापों की रिपोर्ट वीडियो एवं फोटो के साथ एकत्रित कर समीक्षा की गई। बाद में विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को प्रस्तुत की गई ।
इस पखवाड़े के अंतर्गत 16 सितम्बर, को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार द्वारा आभासी माध्यम से मंडल पर कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रवीण कुमार ,अपर मंडल रेल प्रबंधक एस.पी.यादव के साथ सभी मंडलीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कक्ष से अधीनस्थ कर्मचारियों को सपथ दिलाई गयी ।
इसी क्रम में 17-18 सितम्बर,2020 को स्वच्छ संवाद के रूप में मनाया गया इस दौरान प्रमुख कार्यालयों में सेमिनार विभिन्न स्टेशनों पर पेन्टिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता के साथ सभी स्टेशनों पर जन सूचना प्रणाली के माध्यम से सभी श्रेणियों में पेपर लेस टिकट से यात्रा हेतु जागरूक किया गया । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से व्यापक श्रमदान किया गया, जिसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं स्टेशन परिसर में प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु मंडल के कर्मचारियों ने साथ श्रमदान किया । इस दौरान रेल यात्रियों एवं रेल उपयोगकर्ता एकल प्रयोग वाली प्लास्टिक को ना कहने एवं रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर और ट्रेनों को स्वच्छ रखने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 19-20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे मंडल के स्टेशनों – प्रयागराज रामबाग,वाराणसी सिटी ,मंडुआडीह ,आजमगढ़ ,बलिया ,बेल्थरा रोड ,देवरिया सदर, मऊ ,भटनी, छपरा,थावे एवं सीवान स्टेशनों पर व्यापक साफ –सफाई कर गंदगी मुक्त किया गया ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 21 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा ट्रेनों का सफाई एवं आनबोर्ड निरिक्षण किया गया साथ ही सभी ओरिजिनेटिंग/टेर्मिनेटिंग ट्रेनों का वाशिंग लाईन में निरिक्षण जिसमें टायलेट,लिनेन चेक के साथ स्टेशन पर यात्रियों से फीडबैक लिया गया और त्वरित कार्यवाही की गई ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 22 एवं 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा कार्यालयों,हास्पिटल,स्कूल,कोचिंग डिपो एवं लाबी में उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित की गई साथ ही रेलवे कालोनी ,रेस्ट हॉउस ,रिटायरिंग रूम,वेटिंग रूम एवं डारमेट्री की उच्च स्तरीय सफाई एवं प्लास्टर एवं बिजली फिटिंग को परखा गया और आवश्यक सुधार कराए गये ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा चिकित्सालयों ,हेल्थ यूनिटों ,आवासीय कालोनियों मंडुवाडीह,वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी ,प्रयागराज रामबाग, बलिया, बेल्थरा रोड ,मऊ ,सीवान, छपरा ,भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों के रेलवे आवासों एवं प्लेटफार्मों पर लगे वाटर कूलर ,वाटर वेंडिंग मशीन ,वाटर प्यूरीफायर की साफ-सफाई एवं अबाध वाटर सप्लाई सुनिश्चित की गई ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नमित अधिकारियों द्वारा मंडल के वाराणसी सिटी,गाजीपुर सिटी ,मंडुवाडीह ,प्रयागराज रामबाग, बलिया, बेल्थरा रोड , मऊ, भटनी ,छपरा , देंवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों के स्टेशन परिसर ,कोचिंग डिपो ,ट्रेन सराउन्डिंग एरिया में शौचालयों व् प्रसाधनों की गहन साफ-सफाई तथा जरूरी मरम्मत कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया गया ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 28 सितम्बर को स्वच्छ आहार दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल के छपरा ,सीवान ,मऊ एवं भटनी स्टेशनों पर कैंटीन,खान-पान स्टालों एवं जनआहार केन्द्रों की उच्च गुणवत्ता युक्त साफ-सफाई सुनिश्चित की गई साथ ही स्पेशल शिवगंगा एक्सप्रेस ,स्पेशल लिच्छवी एक्सप्रेस ,स्पेशल स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तथा स्पेशल पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का गहन सफाई सुनिश्चित की गई ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा नामित अधिकारीयों की कमेटी ने विभिन्न श्रेणियों में स्टेशनों ,रेलगाड़ियों,कार्यलयों एवं आवासीय कालोनियों की स्वच्छता का परिक्षण कर चयन किया। जिसके अनुसार सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन A एवं A१ श्रेणी में सीवान स्टेशन ,B श्रेणी में मंडुवाडीह स्टेशन सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलगाड़ी में शिवगंगा एक्सप्रेस,सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय में मंडुवाडीह कोचिंग डिपो अधिकारी कार्यालय तथा सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलवे आवासीय कालोनी में मऊ रेलवे कालोनी का चयन किया गया है ।
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,रेलवे लाइनों तथा ट्रेनों की पैंट्रीकारों की सफाई व्यवस्था , सूखे और गिले कचरे अपशिष्टों के निस्तारण हेतु अलग -अलग डस्टबिन की उपलब्धता ,भोजन ट्राली पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं एक्सपायरी का गहन निरिक्षण किया । इस दौरान ट्रेनों से यात्रा कर रहे एवं स्टेशनों पर प्रतीक्षारत यात्रियों से स्वच्छता विषयक फीडबैक फार्म भरवाया गया और उनसे रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता बरतने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील की गई ।
इस अभियान के दौरान गाड़ियों में गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया और कड़ी चेतावनी एवं जुर्माना वसूल कर नैतिक जिम्मेवारी समझा कर छोड़ दिया गया । इस दौरान यात्रियों से स्टेशनों पर स्वच्छता कायम रखने के परिप्रेक्ष्य में फीड बैक भी लिया गया । इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसरों में पोस्टर/बैनर/नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई गई तथा जन सूचना उद्बोधन प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील की गई ।
ज्ञातव्य हो की मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का सफल आयोजन किया गया जिसमें मंडलीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा कठिन परिश्रम कर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर सभी प्रमुख स्टेशनों ,सभी यूनिटों ,प्रमुख गाड़ियों ,रेलवे कालोनियों ,चिकित्सालयों ,कोचिंग डिपो एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की व्यापक साफ –सफाई की गई ।