Breaking News

सीएम के मेरठ जोन में रहने के बावजूद पुलिस को नही है डर : 6 साल की बच्ची संग निर्भया जैसी दरिंदगी , परिजनों को टरकाती रही हापुड़ पुलिस


ए कुमार
हापुड़ ।।उत्तरप्रदेश में निर्भया जैसा कांड,स्तब्ध कर देने वाली घटना

 कल गढ़मुक्तेश्वर में 6 साल की बच्ची किडनैपिंग के बाद रेप, मौत से जंग लड़ रही बच्ची-

शाम तक पुलिस परिजनों को टरकाती रही...।

रात में बच्ची की तबियत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज मेरठ में कराया गया एडमिट...।

लीपापोती के बाद, देर रात पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाई...।

मामला बेहद गम्भीर बच्ची की तबियत नाजुक है...।

बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स बुरी तरह ज़ख्मी हैं, मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन जारी है....।

CM 24 घण्टे से मेरठ ज़ोन में हैं,लेकिन पुलिस की लापरवाही जारी...।