संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2020-22 कल होगी आयोजित,प्रयागराज में बनाये गये है 74 परीक्षा केंद्र
ए कुमार
प्रयागराज ।।
यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2020-22 कल होगी आयोजित,
प्रयागराज में 74 परीक्षा केंद्रों पर 25366 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,
दो पालियों सुबह नौ से 12 और दोपहर दो से पांच बजे होगी परीक्षा,
कोरोना काल में आयोजित हो रही है सबसे बड़ी परीक्षा,
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,
परीक्षा केंद्र पर आने वाले परीक्षार्थियों का किया जाएगा थर्मल स्क्रीनिंग,
बॉडी टेंप्रेचर ज्यादा होने पर अलग कमरे में दिलाई जाएगी परीक्षा,
वीकेंड लॉक डाउन के बावजूद ऑटो, टेंपो और ई रिक्शा चलेंगे,
परिवहन निगम बसों का भी करेगा संचालन,
राज्य विश्वविद्यालय के आब्जर्बर की निगरानी में कराई जाएगी प्रवेश परीक्षा,
परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले और बाद में किया जाएगा सेनेटाइज,
परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने दी जानकारी।