Breaking News

बिकरु कांड का वांछित उमाकांत ने पत्नी बच्ची संग थाने में किया आत्मसमर्पण


कानपुर ।। बिकरु कांड में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी उमाकांत ने थानां चौबेपुर में किया सरेंडर।

पत्नी और बच्चो को लेकर पहुचा था उमाकांत।

एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे का साथी है उमाकांत।

एंकाउंटर की दहशत के चलते पत्नी और बच्चो के साथ पहुँचा थाने।

बिकरू कांड के नामजद आरोपी उमाकांत उर्फ बउवन शुक्ला ने चौबेपुर थाने में पत्नी और बेटी के साथ किया सरेंडर

उमाकांत के गले में लटकी तख्ती में लिखी बातें।