परमानन्द द्विवेदी बने डीएसपी, एसपी बलिया ने बैज लगाकर कराया सीओ का पदभार ग्रहण
बलिया :पिछले हफ्ते निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए इंस्पेक्टर परमानन्द द्विवेदी को आज पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ दुबे ने सिल्वर वाला स्टार का बैज लगाकर उप पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कराया।आम जनमानस मे सौम्य ,व मिलनसार स्वाभाव के कारण श्री द्विवेदी काफी चर्चित रहे है ।अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और वर्दी का खौफ आम जनता से मिटाकर निस्वार्थ सेवा भाव से काम करने वाले परमानंद द्विवेदी ने कम समय में बलिया में शोहरत पायी है । इंसाफ पसन्द व सरल स्वाभाव के परमानन्द द्विवेदी कहते हैं कि दुर्दांत अपराधियों का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियों को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है।इन्होने अपने कार्यकाल में अपने विभाग के प्रति अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन किया है।
