Breaking News

सास के साथ झगड़े के बीच ससुर का पहुंचना बहू को गुजरा नागवार : धारदार चाकू से श्वसुर की ही कर दी हत्या, मचा हड़कंप





कानपुर नगर : उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर के विधनू मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । विधनू थाना क्षेत्र के नगवां गावं में एक बहु ने अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया है । यह घटना नगवा गांव के मजरे विश्रामपुर की  है ,पुलिस ने मौके पर से  बहु को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस ने बताया पैसे के लेनदेन को लेकर बहू कामिनी और सास कुसमा में विवाद चल रहा था। इसी बीच ससुर रामस्नेही दोनों को शांत कराने पहुंचे।

इसी बीच गुस्से मे बहु ने घर में रखे धारदार चाकू से अपने ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया इस घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल महिला के घर पहुंची जहां उसका ससुर जमीन पर खून से लतपत मृत हालत मे पड़ा हुआ था जहाँ पर सास कुसमा ने रो रो कर पुलिस को पूरी जानकारी दी वही पर विधनू पुलिस ने हत्यारोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है  फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है।