5 वी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने इंद्र प्रताप सिंह इन्नू, समर्थकों लादा फूल मालाओं से
अभयेश मिश्रा
बिल्थरारोड बलिया।। भूमि विकास बैंक बेल्थरारोड के निर्विरोध 5 वीं बार इंद्र प्रताप सिंह इन्नू के अध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भूमि विकास बैंक बेल्थरारोड के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निवर्तमान अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह इन्नू ने मंगलवार को सीयर ब्लॉक पर 5वीं बार नामांकन किया तो वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी उनके सगे भाई राजेंद्र प्रताप सिंह राजन द्वारा नामांकन करने से सियासी पारा चढ़ गया था। दोनों दिग्गजों के नामांकन से चुनावी मैदान में जोरदार टक्कर तय माना जा रहा था।
बृहस्पतिवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह राजन द्वारा समर्थन मिलने पर इंद्रप्रताप सिंह इन्नू सिंह ने लगातार 5 वीं बार भूमि विकास बैंक बेल्थरारोड के अध्यक्ष पद पर अपना परचम लहराया। चुनाव के लिए नामित चुनाव अधिकारी एडीओ आईएसबी रविभूषण सिंह व खण्ड विकास अधिकारी सीयर फैसल आलम ने इन्नू सिंह को जीत का प्रमाण पत्र दिया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार लड्डू बाबा, बीजेपी चुनाव प्रभारी बच्चा सिंह निखिल सिंह बिट्टू, सुधीर मिश्र पंकज, राकेश सिंह, अमर नाथ सिंह, मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, विश्राम सिंह, गौतम सिंह,बबन यादव, अवनीश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह मिट्ठू, परमेश सिंह, रमाशंकर यादव उर्फ बाउल, झुनझुन यादव, आकाश सिंह, भोलू सिंह, अस्तित्व प्रताप सिंह हर्ष, अविरल प्रताप सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहें।




