बलिया : नारी निकेतन में गूंजा 'हैपी न्यू ईयर',चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से वितरित किए गए गर्म कपड़े,महिला आयोग की सदस्य, विधिक साक्षरता प्राधिकरण सचिव व डीएम ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
नारी निकेतन में गूंजा 'हैपी न्यू ईयर',चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से वितरित किए गए गर्म कपड़े,महिला आयोग की सदस्य, विधिक साक्षरता प्राधिकरण सचिव व डीएम ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
बलिया 1 जनवरी 2020: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के साथ प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों ने बुधवार को राजकीय बालिका गृह निधरिया पर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से गर्म कपड़े, मिष्ठान व अन्य सामान का वितरण किया। निराश्रित बालिकाओ को नये साल की बधाइयां दी।
सभी अधिकारियों ने पहले सभी बालिकाओं को नये साल की शुभकामनाएं दी। इसके बाद जिलाधिकारी श्री शाही एवं प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने बालिकाओं में ठंड से बचाव के लिये स्वेटर, साल, टोपी व अन्य गर्म कपड़ों के साथ ही मिष्ठान व अन्य खाद्य सामग्री दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिका दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सीए बलजीत सिंह, सचिव अमित अग्रवाल के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा, महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे, एडीएम रामआसरे आदि उपस्थित थे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं डॉ विश्राम की कविता से-----
दिन बीतें होली के जैसे,
रातें सभी दिवाली हों;
गले मिलें हम ईद के जैसे,
ख़ुशियाँ क्रिसमस वाली हों;
शुचिता रखें विचारों में हम,
नीयत कभी न काली हों;
सावन हो मनभावन सबका,
ऋतुएँ सब मतवाली हों।
नव वर्ष की असीम माँगलिक कामनाएँ ।
बलिया 1 जनवरी 2020: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के साथ प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों ने बुधवार को राजकीय बालिका गृह निधरिया पर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से गर्म कपड़े, मिष्ठान व अन्य सामान का वितरण किया। निराश्रित बालिकाओ को नये साल की बधाइयां दी।
सभी अधिकारियों ने पहले सभी बालिकाओं को नये साल की शुभकामनाएं दी। इसके बाद जिलाधिकारी श्री शाही एवं प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने बालिकाओं में ठंड से बचाव के लिये स्वेटर, साल, टोपी व अन्य गर्म कपड़ों के साथ ही मिष्ठान व अन्य खाद्य सामग्री दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिका दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सीए बलजीत सिंह, सचिव अमित अग्रवाल के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा, महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे, एडीएम रामआसरे आदि उपस्थित थे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं डॉ विश्राम की कविता से-----
दिन बीतें होली के जैसे,
रातें सभी दिवाली हों;
गले मिलें हम ईद के जैसे,
ख़ुशियाँ क्रिसमस वाली हों;
शुचिता रखें विचारों में हम,
नीयत कभी न काली हों;
सावन हो मनभावन सबका,
ऋतुएँ सब मतवाली हों।
नव वर्ष की असीम माँगलिक कामनाएँ ।
Post Comment