Breaking News

डीएम बलिया ने की नई परम्परा की शुरुआत : खुद कार्यालयों में जाकर अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलकर दी बधाई, अधिवकत्ताओ संग खायी मिठाई


डीएम बलिया ने की नई परम्परा की शुरुआत : खुद कार्यालयों में जाकर अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलकर दी बधाई, अधिवकत्ताओ संग खायी मिठाई



बलिया 1 जनवरी 2020: नव वर्ष पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की एक अलग पहल देखने को मिली। पहली जनवरी को वे स्वयं कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों में गए, अधिकारियों-कर्मचारियों से मिलकर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ-साथ सबको दायित्व बोध कराते हुए ईमानदारी व निष्ठा से दायित्व निर्वहन करने का आवाह्न भी किया।
अपने कार्यालय पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने कुछ देर तक जनसुनवाई की। उसके बाद अपने कार्यालय में भ्रमण कर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बधाई शुभकामना दी। इसके बाद परिसर में स्थित खनन विभाग, चकबंदी ऑफिस, बार एसोसिएशन समेत आधा दर्जन कार्यालय में डीएम खुद पहुंचे और वहां अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। डीएम द्वारा मिली बधाई को लेकर कर्मी भी उत्साहित दिखे। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नव वर्ष के अवसर पर अपने दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए इमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का आवाहन किया।

अधिवक्ताओं से मिले, साथ किया मुंह मीठा

- नव वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी श्री शाही अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे। उनके साथ बैठकर नए वर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी। अधिवक्ताओं ने भी बारी-बारी से डीएम को उसको कुछ देकर बधाई दी। इस अवसर पर अधिवक्ता भवन में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने कहा, आम जनता में 'बार और बेंच' के प्रति आस्था विश्वास बना रहे, इस शुभकामना के साथ उन्होंने अधिवक्ता व प्रशासन को समन्वय बनाकर काम करने का संकल्प लेना होगा। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ता भवन और बेहतर स्वरूप में किया जाएगा। अंत में उन्होंने आम जनता और फरियादियों को राहत दिलाने के लिए सबको मिलजुल कर काम करने का आवाह्न किया। इस दौरान एडीएम रामआसरे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर मोती लाल यादव समेत कलेक्ट्रेट में बैठने वाले अधिवक्ता मौजूद थे।





नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं डॉ विश्राम (पूर्व नगर मजिस्ट्रेट बलिया) की कविता से-----

दिन बीतें होली के जैसे,
                  रातें सभी दिवाली हों;
गले मिलें हम ईद के जैसे,
            ख़ुशियाँ क्रिसमस वाली हों;
शुचिता रखें विचारों में हम,
             नीयत कभी न काली   हों;
सावन हो मनभावन सबका,
               ऋतुएँ सब मतवाली  हों। 
नव वर्ष की असीम माँगलिक कामनाएँ ।