वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा छपरा बलिया इंदारा रेल खण्ड का शुक्रवार को किया जाएगा वार्षिक निरीक्षण, जगह जगह जांचेंगे कार्य
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा छपरा बलिया इंदारा रेल खण्ड का शुक्रवार को किया जाएगा वार्षिक निरीक्षण, जगह जगह जांचेंगे कार्य
वाराणसी 02 जनवरी, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल द्वारा कल 03 जनवरी,2020 को वाराणसी मण्डल के छपरा(exclu.)- इन्दारा (exclu.) रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण (2019-20) किया जायेगा । कल प्रातः 09.30 बजे ’’महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल ’’ यान द्वारा मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री सुधांशु शर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा0 एन.के.यादव, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री श्रीकांत सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, प्रधान वित्त सलाहकार डा0 एन.पी.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक आलोक सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अरविन्द कुमार पाण्डेय,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.एन.नाथ, प्रमुख्य मुख्य सामग्री प्रबन्धक आर.के.यादव एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विजय कुमार पंजियार तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ निरिक्षण के लिए रवाना होंगे ।
महाप्रबंधक श्री अग्रवाल अपने निरिक्षण कार्यक्रम के दौरान 09:55 से 10:15 तक बकुल्हाँ रेलवे स्टेशन पॉइंट एण्ड क्रासिंग , 10:23 से 10:53 सुरेमनपुर स्टेशन एवं रेलवे कालोनी, 11:13 से 11:33 सहतवार-बाँसडीह रोड के मध्य किमी 53/07-08 पर समपार संख्या-11बी ,11:50 से 12:35 बजे तक बलिया में स्टेशन भवन/ रेलवे कालोनी/हेल्थकेयर यूनिट ,12:40 से 13:05 तक बलिया-सागरपाली के मध्य कर्व सं-18 एवं समपार सं-31डी, 13:15 से 13:30 फेफना-चिलकहर के मध्य माइनर ब्रिज सं-3 एवं इंजीनियरिंग गैंग सं-1PL ,13:50 से 14:55 तक चिलकहर स्टेशन पर विकास कार्य , 15:00 से 15:10 तक चिलकहर-रसड़ा के मध्य लो हाईट सबवे सं-8, 15:15 से 15:35 तक चिलकहर-रसड़ा के मध्य मेजर ब्रिज सं-9 SEJ जॉइंट नं-6&7 , 15:35 से 16:00 स्पीड ट्रायल किमी सं-13/07 से 49/04 तक करते हुए इन्दारा पहुँचेंगे । तदुपरांत खुले समय में इन्दारा से प्रस्थान कर वाराणसी पहुंचेंगे ।
इस अवसर पर वाराणसी मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस. यादव ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज&वैगन बी.पी.सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय),वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक सिंह , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) ए.के.सक्सेना,वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर श्री सत्येन्द्र यादव , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशुतोष पाण्डेय ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल संसाधन एवं आंकड़ा प्रबंधक बसंत राय ,वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नरेश कुमार , मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहेंगे।
वाराणसी 02 जनवरी, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल द्वारा कल 03 जनवरी,2020 को वाराणसी मण्डल के छपरा(exclu.)- इन्दारा (exclu.) रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण (2019-20) किया जायेगा । कल प्रातः 09.30 बजे ’’महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल ’’ यान द्वारा मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री सुधांशु शर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा0 एन.के.यादव, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री श्रीकांत सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, प्रधान वित्त सलाहकार डा0 एन.पी.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक आलोक सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अरविन्द कुमार पाण्डेय,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.एन.नाथ, प्रमुख्य मुख्य सामग्री प्रबन्धक आर.के.यादव एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विजय कुमार पंजियार तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ निरिक्षण के लिए रवाना होंगे ।
महाप्रबंधक श्री अग्रवाल अपने निरिक्षण कार्यक्रम के दौरान 09:55 से 10:15 तक बकुल्हाँ रेलवे स्टेशन पॉइंट एण्ड क्रासिंग , 10:23 से 10:53 सुरेमनपुर स्टेशन एवं रेलवे कालोनी, 11:13 से 11:33 सहतवार-बाँसडीह रोड के मध्य किमी 53/07-08 पर समपार संख्या-11बी ,11:50 से 12:35 बजे तक बलिया में स्टेशन भवन/ रेलवे कालोनी/हेल्थकेयर यूनिट ,12:40 से 13:05 तक बलिया-सागरपाली के मध्य कर्व सं-18 एवं समपार सं-31डी, 13:15 से 13:30 फेफना-चिलकहर के मध्य माइनर ब्रिज सं-3 एवं इंजीनियरिंग गैंग सं-1PL ,13:50 से 14:55 तक चिलकहर स्टेशन पर विकास कार्य , 15:00 से 15:10 तक चिलकहर-रसड़ा के मध्य लो हाईट सबवे सं-8, 15:15 से 15:35 तक चिलकहर-रसड़ा के मध्य मेजर ब्रिज सं-9 SEJ जॉइंट नं-6&7 , 15:35 से 16:00 स्पीड ट्रायल किमी सं-13/07 से 49/04 तक करते हुए इन्दारा पहुँचेंगे । तदुपरांत खुले समय में इन्दारा से प्रस्थान कर वाराणसी पहुंचेंगे ।
इस अवसर पर वाराणसी मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस. यादव ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज&वैगन बी.पी.सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय),वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक सिंह , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) ए.के.सक्सेना,वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर श्री सत्येन्द्र यादव , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशुतोष पाण्डेय ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल संसाधन एवं आंकड़ा प्रबंधक बसंत राय ,वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नरेश कुमार , मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहेंगे।