Breaking News

चितबड़ागांव बलिया के वासुदेवा में लगा गुरु भरत उपाध्याय के घर शिष्यों का रेला,गुरुदेव ने सबको मंगल होने का दिया आशीष, कहा-अपनी कमी यही छोड़कर जाओ,अच्छाई से करो मिताई

वासुदेवा में लगा गुरु भरत उपाध्याय के घर शिष्यों का रेला,गुरुदेव ने सबको मंगल होने का दिया आशीष, कहा-अपनी कमी यही छोड़कर जाओ,अच्छाई से करो मिताई
मधुसूदन सिंह




बलिया 2 जनवरी 2020 ।। एक तरफ जहां पूरे देश, प्रदेश व जनपद बलिया में लोग नव वर्ष 2020 के आगमन पर पार्कों, होटलों, तालाबो पर पिकनिक मनाकर जश्न मना रहे थे तो वही हजारो की संख्या में सबके पूज्य माधव ब्रह्म बाबा के भक्तो ने बाबा के पुजारी व गुरुदेव भरत उपाध्याय जी के चितबड़ागांव वासुदेवा स्थित घर पर हजारो की संख्या में एकत्रित होकर गुरु का गुणगान करके नये साल की खुशियां मना रहे थे । इस अवसर पर जनपद के सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रंजना सिंह आदि गायिकाओं और गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया ।
  अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए गुरुदेव भरत उपाध्याय ने जहां सबसे पहले नव वर्ष मंगल मय हो ,इसका आशीर्वाद दिये, वही यह भी कहे कि जो जिस मंशा से यहां आया हुआ है ईश्वर उसकी मनोकामना को  पूरी करे ,यह मेरी ईश्वर से प्रार्थना है । साथ ही कहा कि आज आप सभी यहां अपनी अपनी जितनी कमियां है उसको छोड़कर जाइये , और जो अधिक है यानी अच्छाइयां है उसको लेकर जाइये । गुरुदेव ने सबको अच्छाई की राह पर चलने की सीख देते हुए कहा कि आप लोग हमेशा कोशिश करे कि आपकी अच्छाई वाला पलड़ा बुराई वाले से भारी रहे । बैंक खाता का उदाहरण देते हुए और बचत के महत्व को समझाते हुए कहा कि जिस तरह जबतक बैंक में पैसा जमा है तभी तक आपको पैसा निकालने की अनुमति बैंक देगा । जैसे ही खाते से पैसा खत्म , बैंक आपको देने से मना कर देगा । इस लिये हमेशा कोशिश करें कि भलाई ज्यादे हो । ईश्वर को नही मानने वाले को समझाते हुए गुरुदेव ने कहा कि आप कहते है कि सांस लेने देने में ईश्वर का क्या रोल है , हम आक्सीजन लेते है और कार्बन डाई आक्साइड छोड़ते है इसी लिये जीवन है । गुरुदेव ने कहा कि यह सत्य है कि आक्सीजन लेने व कार्बनडाई आक्साइड छोड़ना जीवन का अंग है लेकिन यह ईश्वर की कृपा है कि ऐसा हो रहा है  । जिस दिन ईश्वर अपनी कृपा हटा लेते है उस दिन चाहे आप कितना भी आक्सीजन दीजिये जीवन वापस नही आ सकता है ।



अपनी बातों के समर्थन में गुरुवर भरत उपाध्याय ने रामायण के प्रसंग को सुनाते हुए भक्त व भगवान के रिश्ते को परिभाषित किया ।



साथ ही सभी भक्तो से अगले साल यानी 2021 में 20 नही 21 बनकर आने की कामना के साथ आशीर्वाद देकर विदाई दी ।








इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायक हरेंद्र सिंह ,हरी हलचल ,साधना पांडेय, रंजना सिंह, अभय सिंह उद्घोषक चंदन सिंह, कार्यकर्ता अवनींद्र कुमार सिंह राजकुमार यादव गोलू यादव रामबचन शर्मा श्यामू यादव राम जी गौतम  विजय नारायण यादव संतोष उपाध्याय चीकू उपाध्याय संतोष राय का प्रमुख योगदान रहा ।