Breaking News

नरही बलिया : मगही नदी की बाढ़ में डूबने से पच्चीस वर्षीय युवक की हुई मौत, गुरुवार रात को शौच के लिये गया था , देर तक नही आने पर हो रही है खोजबीन, एनडीआरएफ के गोताखोर ढूंढ रहे है शव

मगही नदी की बाढ़ में डूबने से पच्चीस वर्षीय युवक की हुई मौत,गुरुवार रात को शौच के लिये गया था , देर तक नही आने पर हो रही है खोजबीन, एनडीआरएफ के गोताखोर ढूंढ रहे है शव 

नरही बलिया 27 सितम्बर 2019 ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के एक दलित युवक के मगही नदी में डूबकर मरने की सूचना है । घटना कल देर शाम की बतायी जा रही है, लेकिन अबतक मृतक का शव नही मिल पाया है । एनडीआरएफ के गोताखोर घंटो मशक्कत के बावजूद अबतक शव को ढूंढ नही पाये है । अभी भी प्रयास जारी है ।
 घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि नरही थाना क्षेत्र के रहने वाले रमाकांत पासवान का 25 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान देर शाम शौच के लिये गया था जो जब देर तक वापस नही आया तो घर वालो को चिंता हुई और ढूंढने लगे । जब कही नही मिला तो लोगो द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि शौच के बाद पानी छूने के लिये वह मगही नदी के तट पर गया होगा और पैर फिसलने से गहरे पानी मे गिरने से डूब गया होगा । अभी तक युवक का शव नही मिला है परिवार वालो को रो रो कर  बुरा हाल है ।