Breaking News

  

बलिया में सपा बसपा गठबंधन की दिखी ताकत : हजारों की संख्या में समर्थको ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर किया नगर विधान सभा का भ्रमण , लगे जय सनातन तय सनातन के नारे

बलिया में सपा बसपा गठबंधन की दिखी ताकत : हजारों की संख्या में समर्थको ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर किया नगर विधान सभा का भ्रमण , लगे जय सनातन तय सनातन के नारे 
मधुसूदन सिंह



बलिया 5 मई 2019 ।। सपा बसपा गठबंधन ने पर्चा दाखिले के बाद अपने प्रत्याशी के घर हुई दुखद घटना से निकलते हुए पहली बार अपनी मजबूत शक्ति और गठजोड़ का आज प्रदर्शन किया । समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओ और जुनूनी कार्यकर्त्ताओ ने आज पहली बार अपने प्रत्याशी सनातन पांडेय के साथ शक्ति प्रदर्शन को निकले थे । नगर विधान सभा के प्रभारी लक्ष्मण गुप्ता , पूर्व मंत्री नारद राय, विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव ने बसपा के नेताओ के साथ मिलकर जबरदस्त तैयारी की थी  । हजारो की संख्या में जब गठबंधन समर्थको का मोटरसाइकिल जुलूस निकला तो हर तरफ साइकिल और हाथी निशान ही दिख रहा था । जहां अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और बहन मायावती जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लग रहे थे , वही उत्साही समर्थको ने नया नारा जय सनातन तय सनातन को भी खूब लगाया ।


 इस जुलूस को सजाने संवारने में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव , जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव , जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम ,परवेज रोशन साहब, सचिव राजन कन्नौजिया , महावीर चौधरी , नईम खान ,राकेश यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कान्ह जी पांडेय,धनंजय बिसेन आदि का महत्वपूर्व योगदान रहा । यह जुलूस सपा कार्यालय से निकल कर शहर के रास्ते हल्दी होते हुए छोडहर जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होकर समाप्त हुआ । इस जुलूस खास बात यह रही कि इस जुलूस में ऐसी कोई जाति नही बची थी जिसके लोग शामिल न हो । वैसे जय सनातन तय सनातन का नारा लोगो मे चर्चा का विषय बन गया है ।

Post Comment