Breaking News

वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज का दावा,ऑटो से घूमते देखे गए अपहृत अजय तिवारी, परिजनों ने किया इंकार

 



परिजनों ने हथियार के बल पर अजय का अपहरण करने का लगाया था आरोप

चार मई की भोर में घर से अजय तिवारी का हुआ था तथाकथित अपहरण

अपहरण मामले तत्कालीन सुखपुरा थानाध्यक्ष को एसपी कर चुके है लाइन हाजिर


बलिया।। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घसौवती हाई प्रोफाइल अजय तिवारी अपहरण कांड एक बार दो दिनों से फिर चर्चा मे आ गया है। इस बार चर्चा अजय तिवारी की बरामदगी या उनके साथ होनी कोई अनहोनी होने से नहीं है। यह चर्चा एक वीडियो सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने से हो रही है। इस फुटेज मे एक व्यक्ति ऑटो से उतरता है जो धोती पहने झोला लिये हुए और पगड़ी बांधे हुए है, को ही अजय तिवारी बताया जा रहा है। यह व्यक्ति ऑटो से उतरने के बाद एक साईकिल को चलाने लगता है जिसपर सपा का झंडा लगा हुआ है। चर्चा है कि ये त्रिकालपुर मे किसी के घर रुके थे। वही दूसरी चर्चा का केंद्र बिन्दु घोसवती गांव के प्रधान है, जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अजय तिवारी को चार पांच गाड़ियों के काफिले मे स्कार्पियो की अगली सीट पर बैठे अजय तिवारी को गांव की सड़क पर देखा है। यह भी दावा किया है कि श्री तिवारी मुझको देखकर मुस्कुराये और इस काफिले को तिवारी जी के घर न जाकर खरहाटार होते हुए सुखपुरा की तरफ जाते हुए देखा है। ग्राम प्रधान  इसकी सूचना पुलिस को देते हुए सुखपुरा थाना भी पहुंच गये लेकिन श्री तिवारी यहां नहीं मिले। मिल रहे सभी इनपुट के आधार पर पुलिस की टीमें लगातार सम्बंधितो से पूछताछ कर रही है। श्री तिवारी के परिजनों ने वीडियो मे दिखने वाले व्यक्ति को अजय तिवारी मानने से इंकार कर दिया।





सूच्य हो कि परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को बताया था कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के घसौटी गांव में चार मई की भोर में करीब दो बजे 10-15 बाइक व एक चार पहिया वाहन से करीब 20 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया था और हथियार के बल पर हम लोगों के सामने ही अजय तिवारी का अपहरण कर लिया था। वही विरोध करने पर बेटे, पत्नी और बेटी की जमकर पिटाई कर दिया था। इसके अलावा परिजनों ने सुखपुरा थानाध्यक्ष रामायण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया था कि यदि थानाध्यक्ष कड़ा एक्शन लिए होते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। इसके साथ ही 29 अप्रैल 2025 को गांव में आई बारात में कुछ लोगों पर अजय तिवारी के पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस की जांच में अपहरण जैसे तथ्य सामने अभी तक नहीं आए है। हालांकि इस प्रकरण की जांच में पुलिस गम्भीरता से लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के वीडियो में अजय तिवारी नारायनापाली के पास ऑटो से घूमते व जूस पीते नजर आ रहे है। जिसके आधार पर पुलिस भी अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।