वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज का दावा,ऑटो से घूमते देखे गए अपहृत अजय तिवारी, परिजनों ने किया इंकार
परिजनों ने हथियार के बल पर अजय का अपहरण करने का लगाया था आरोप
चार मई की भोर में घर से अजय तिवारी का हुआ था तथाकथित अपहरण
अपहरण मामले तत्कालीन सुखपुरा थानाध्यक्ष को एसपी कर चुके है लाइन हाजिर
बलिया।। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घसौवती हाई प्रोफाइल अजय तिवारी अपहरण कांड एक बार दो दिनों से फिर चर्चा मे आ गया है। इस बार चर्चा अजय तिवारी की बरामदगी या उनके साथ होनी कोई अनहोनी होने से नहीं है। यह चर्चा एक वीडियो सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने से हो रही है। इस फुटेज मे एक व्यक्ति ऑटो से उतरता है जो धोती पहने झोला लिये हुए और पगड़ी बांधे हुए है, को ही अजय तिवारी बताया जा रहा है। यह व्यक्ति ऑटो से उतरने के बाद एक साईकिल को चलाने लगता है जिसपर सपा का झंडा लगा हुआ है। चर्चा है कि ये त्रिकालपुर मे किसी के घर रुके थे। वही दूसरी चर्चा का केंद्र बिन्दु घोसवती गांव के प्रधान है, जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अजय तिवारी को चार पांच गाड़ियों के काफिले मे स्कार्पियो की अगली सीट पर बैठे अजय तिवारी को गांव की सड़क पर देखा है। यह भी दावा किया है कि श्री तिवारी मुझको देखकर मुस्कुराये और इस काफिले को तिवारी जी के घर न जाकर खरहाटार होते हुए सुखपुरा की तरफ जाते हुए देखा है। ग्राम प्रधान इसकी सूचना पुलिस को देते हुए सुखपुरा थाना भी पहुंच गये लेकिन श्री तिवारी यहां नहीं मिले। मिल रहे सभी इनपुट के आधार पर पुलिस की टीमें लगातार सम्बंधितो से पूछताछ कर रही है। श्री तिवारी के परिजनों ने वीडियो मे दिखने वाले व्यक्ति को अजय तिवारी मानने से इंकार कर दिया।