रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता को नेशनल स्कालरशिप अवार्ड, रंगकर्मियों मे दौड़ी ख़ुशी की लहर
बलिया।।भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा ट्विंकल गुप्ता को रंगमंच के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने और इस क्षेत्र में एडवांस प्रशिक्षण के लिए नेशनल स्कालरशिप अवार्ड मिला है। पूरे देश से 400 युवा कलाकारों को कला के अलग अलग क्षेत्र में यह अवार्ड दिया जाता है। इस साल रंगमंच के क्षेत्र में 35 युवा रंगकर्मियों को यह अवार्ड मिला है जिसमें बलिया से रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता भी शामिल हैं। यह अवार्ड आगामी दो वर्षो तक रंगकर्म के क्षेत्र मे उच्च प्रशिक्षण के लिये मिला है। भारत सरकार ऐसे होनहार युवाओं को पिछले सत्र मे 5 हजार प्रतिमाह देती थी लेकिन सूत्रों की माने तो इस वर्ष से इसमें सरकार ने बढ़ोत्तरी की है।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से प्रशिक्षित रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता। संकल्प, साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया से जुड़कर पिछले 10 वर्षों रंगकर्म कर रही हैं । दो साल पहले इनका चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी में हुआ था वहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बलिया के रंगकर्मियों को नाट्य विधा में प्रशिक्षित कर रही हैं तथा यहां के रंगमंच को समृद्ध कर रही है। युवा रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता चौक लोहापट्टी बलिया निवासी अनिल कुमार गुप्ता और आशा गुप्ता की पुत्री है। ट्विंकल ने एक दर्जन से अधिक नाटकों में शानदार अभिनय किया है उसमें बिदेसिया , क्रांति 1942@ बलिया, चरणदास चोर ,बेटी वियोग, गबरघिचोर , अमली, इत्यादि प्रमुख नाटक हैं । राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव में भी ये प्रतिभाग कर चुकी हैं । वहां मालविकाग्निमित्रम में मुख्य भूमिका निभाई थी । इन्होंने चार बड़े नाटकों का निर्देशन भी किया है। स्कूलों और कालेजों में कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षित भी करती हैं । ट्विंकल का सपना है कि बलिया के रंगमंच को और ऊंचाई दी जाए । अपने इस सफलता का श्रेय उन्होंने संकल्प के सचिव अपने गुरु आशीष त्रिवेदी, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी के निदेशक और प्रशिक्षक प्रवीण कुमार गुंजन के अलावा अपने माता पिता और अपने रंगकर्मी साथियों को दी है। बताते चलें कि इससे पहले संकल्प संस्था से जुड़े चार और लोगों को संगीत और नाटक के क्षेत्र में यह अवार्ड मिल चुका है। ट्विंकल के इस शानदार सफलता पर बलिया के रंगकर्मियों में अपार हर्ष है।