अपने से आधे उम्र के युवक के प्यार मे अंधी हुई अधेड़, करा दी पति की नृशन्स हत्या, धड़ हाथ पैर कराया अलग अलग, सभी गिरफ्तार
पुत्री की तहरीर पर पत्नी गिरफ्तार, हत्यारे को मुठभेड़ मे पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुसूदन सिंह
बलिया।। थाना कोतवाली पुलिस ने हत्यारी पत्नी को उसके आशिक और अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार करते हुए देवेंद्र कुमार नामक व्यक्ति की हत्याकांड का खुलासा किया है। बता दे कि हत्यारी पत्नी माया देवी ने अपने गुनाह को छुपाने के लिये थाना कोतवाली मे दिनांक 10.05.2025 समय 19.59 बजे अपने पति देवेन्द्र कुमार की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। लेकिन इस प्रकरण मे ट्विस्ट तब आया जब दिनांक 12.05.2025 को माया देवी की पुत्री अम्बली गौतम द्वारा अपने पिता देवेन्द्र कुमार की हत्या अपनी माँ माया देवी व उसके सहयोगी अनिल यादव आदि के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 181/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
मुकदमा के आधार पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम बनाकर लगातार गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था कि दिनांक 12.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह थाना टीम, महिला अभियुक्त माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार निवासी हरीपुर खड़सरा थाना खेजुरी हाल निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया की तलाश करते हुए बहादुरपुर स्थित आवास पर पहुंची और माया देवी से कड़ाई से पूंछताछ की गयी । पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पति देवेन्द्र कुमार (सेवानिवृत्त फ़ौजी )की हत्या कर उसके शरीर के विभिन्न अंगों को अपने सहयोगियों के साथ छिपाने की बात बतायी गयी।इसी क्रम में महिला अभियुक्ता माया देवी व सहयोगी मिथिलेश पटेल की निशानदेही पर मृतक देवेन्द्र कुमार का धड़ खरीद दरौली के सीवान स्थित कुंआ से बरामद किया गया तथा इनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि शव के अन्य अंग (हाथ व पैर) खरीद दरौली सीवान में एक बाग में फेक दिया गया था जिसे थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा दिनांक 11.05.2025 को बरामद किया गया था ।
महिला अभियुक्ता द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने में अनिल यादव (ट्रक चालक )पुत्र सरल यादव, मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार, सतीश यादव पुत्र रामाकान्त यादव उपरोक्त का सहयोग कर उक्त घटना कारित करना बताया । महिला अभियुक्ता माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार हाल मुकाम बहादुरपुर को समय 18.10 बजे तथा अभियुक्त मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार सा० बालुपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को हत्या करके शव को छिपाने में प्रयोग किया गया वाहन नं0 यूपी 85 टी 6727 के साथ समय 19.40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । शेष अभियुक्त अनिल यादव पुत्र सरल यादव निवासी खरीद सा० सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व सतीश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी चानू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया को गिरफ्तार करने के प्रयास मे लगी हुई थी।
मुखबिर की सूचना पर 12/13 मई की भोर मे पुलिस टीम पर चेकिंग के दौरान टाउन पालिटेक्निक परिखरा के पीछे बहादुरपुर मे अभियुक्तों द्वारा असलहे से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही के दौरान अभियुक्त अनिल यादव के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है । अभियुक्त सतीश यादव उपरोक्त को मय एक अदद संदिग्ध मो0सा0 स्प्लेन्डर जिस पर यू0पी0 54 एके 8219 का नम्बर प्लेट लगा हुआ है, के साथ गिरफ्तार किया गया। हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी की गई। थाना स्थानीय से अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
युवक के प्यार मे अंधी थी माया, युवक का भी यही हाल
गिरफ्तार अभियुक्ता माया देवी और अभियुक्त अनिल यादव से पूंछताछ मे पता चला कि ये एक दूसरे के प्यार मे अंधे हो गये है। बता दे कि माया देवी लगभग 50 वर्षीय एक स्वस्थ शरीर वाली महिला है जबकि अनिल यादव लगभग 26 वर्षीय एक दुबले पतले शरीर का युवक है।माया देवी के पति को इन दोनों के बीच के अवैध संबंध की जानकारी हो चुकी थी, इस लिये वह अपनी पत्नी को यह संबंध खत्म करने के लिये रोज मारपीट रहा था। रोज की मारपीट से परेशान होकर माया ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराकर उसके शरीर के टुकड़ो को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र मे फेक दिया। अनिल यादव माया के प्यार मे कितना अंधा है, इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते है कि जब उसके पैर मे मुठभेड़ के दौरान गोली लगी और पुलिस कर्मी अस्पताल ले जा रहे थे, तो वह बार बार माया से मिलवाने की विनती कर रहा था।
दिनांक 12.05.2025 को गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. माया देवी पत्नी स्व० देवेन्द्र कुमार निवासी हरीपुर खडसरा थाना खेजुरी हाल निवासी बहादुरपुर रैन बसेरा के पीछे थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 44 वर्ष (दिनांक 12.05.2025 समय 18.10)
2. मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार निवासी बालुपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष (दिनांक 12.05.2025 समय 19.40)
दिनांक 13.05.2025 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. अनिल यादव पुत्र सरल यादव निवासी खरीद सा० सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष
2. सतीश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी चानू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. हत्या में प्रयुक्त बोलेरो वाहन नं0 यूपी 85 टी 6727 (अभि0 मिथिलेश से)
2. आला कतल दो अदद दाव (अभि0 अनिल यादव, सतीश यादव से)
3. एक अदद तमंचा 315 बोर (अभि0 अनिल यादव से)
4. एक अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व एक अदद खोखा (अभि0 अनिल यादव से)
5. एक अदद संदिग्ध मोटर साईकिल (अभि0 अनिल यादव, सतीश यादव से)
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली बलिया
2. उ0नि0 गिरिजेश सिंह थाना कोतवाली बलिया
3. का० मनीष कुमार शुक्ला थाना कोतवाली बलिया
4. का० प्रिन्स सिंह थाना कोतवाली बलिया
5. का० अजय यादव थाना कोतवाली बलिया
6. का० शत्रुधन थाना कोतवाली बलिया
7. का० इन्द्रपाल थाना कोतवाली बलिया
8. म०आ० सोमी शुक्ला थाना कोतवाली बलिया