Breaking News

देश में कर्नाटक की तरह मजबूर सरकार चाहती है कांग्रेस : पीएम मोदी




10 फरवरी 2019 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दक्षिण के तीन राज्यों के दौरे पर रहे. उन्होंने आंध्र प्रदेश के गुंटूर, तमिलनाडु के तिरुपुर और कर्नाटक के हुबली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. हुबली में अपनी तीसरी रैली के दौरान पीएम ने सूबे की कांग्रेस-जेडीएस सरकार को 'मजबूरी की सरकार' बताया. उन्होंने लोगों से केंद्र में एक बार फिर 'मजबूत सरकार' बनाने की अपील की.

कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग 'कर्नाटक की मजबूर सरकार' के इसी मॉडल को देश पर भी थोपना चाहते हैं. कांग्रेस यही चाहती है कि मुखिया कोने में रोता रहे और फैसले नामदार के महलों में होते रहें. पीएम मोदी का इशारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ था.

हुबली की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'विकास की पंचधारा- बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी विजन पर सरकार आगे बढ़ रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपका ये प्रधानसेवक बिचौलियों को रास्ते से हटा रहा है. ईमानदार को मोदी पर भरोसा है. जो भ्रष्ट है उसे मोदी से कष्ट है. आप देख ही रहे हैं दिल्ली में कैसे कैसों का नंबर लग रहा है. जिनकी कमाई के बारे में लोग बात करने से डरते थे, आज कोर्ट में एजेंसियों के सवालों के सामने हाजिरी लगा रहे हैं, देश-विदेश में बेनामी संपत्तियों का हिसाब दे रहे हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए 3000 रुपये की मासिक पेंशन तय की गई है, इसके लिए श्रमिकों को औसतन 100 रुपये प्रतिमाह देने होंगे.'

उन्होंने यह भी कहा, 'इतिहास में पहली बार 5 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जिस रफ्तार से पिछली सरकार घर बनवा रही थी, उस हिसाब से जितने घर हमने बनाए हैं उसे बनवाने में उन्हें 40-50 साल लग जाते. यह काम हमने केवल 55 महीनें में करके दिखाया.'