Home
/
Unlabelled
/
पीएम मोदी पर नायडू का तीखा हमला , तंज कसते हुए बोले - गुरु की अनदेखी करने वाले से नही सीखनी नैतिकता
पीएम मोदी पर नायडू का तीखा हमला , तंज कसते हुए बोले - गुरु की अनदेखी करने वाले से नही सीखनी नैतिकता
नायडू ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'क्या परिवार नाम की व्यवस्था के प्रति आपके मन में कोई सम्मान है?

10 फरवरी 2019 ।।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुंटूर में एक रैली में उन्हें 'लोकेश का पिता' कह कर संबोधित किए जाने पर पलटवार किया है. टीडीपी प्रमुख नायडू ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'क्या परिवार नाम की व्यवस्था के प्रति आपके मन में कोई सम्मान है? लेकिन मैं अपने परिवार से प्यार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं.'
प्रधानमंत्री मोदी जब आंध्र प्रदेश पहुंचे, तो उन्हें सीएम रिसीव करने नहीं गए थे. इस पर बोलते हुए नायडू ने कहा, 'मुझे ऐसे किसी व्यक्ति से नैतिकता सीखने की जरूरत नहीं है, जिसने अपने गुरु लाल कृष्ण आडवाणी का सम्मान नहीं किया है.'
मोदी की रैली पर उन्होंने कहा कि गुंटूर में मोदी केवल उन्हें नीचा दिखाने के लिए आए हैं. नायडू ने कहा कि वे केवल बदला लेने यहां आए हैं.
नायडू ने कहा कि वे व्यक्तिगत हमलों के खिलाफ हैं, लेकिन उन्हें मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वरी के पति और लोकेश का पिता और देवांश का दादा होने पर मुझे गर्व है. प्रधानमंत्री मोदी परिवार का सम्मान नहीं करते हैं.
बता दें आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'आप सीनियर हैं दल बदलने में. आप सीनियर हैं नए-नए दलों से गठबंधन करने में. आप सीनियर हैं अपने खुद के ससुर के पीठ में छुरा भोंकने में. आप सीनियर हैं एक चुनाव के बाद दूसरा चुनाव कराने में.'
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के 'सन राइज' का वादा किया था, लेकिन अपने 'सन' को ही राइज करने में जुट गए हैं. उन्होंने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगा दिया.
पीएम मोदी पर नायडू का तीखा हमला , तंज कसते हुए बोले - गुरु की अनदेखी करने वाले से नही सीखनी नैतिकता
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
February 10, 2019
Rating: 5
