Home
/
Unlabelled
/
आडियो संदेश के माध्यम से प्रियंका गांधी ने किया नई राजनीति की शुरुआत करने का आह्वान , लखनऊ में है सोमवार को मेगा रोड शो
आडियो संदेश के माध्यम से प्रियंका गांधी ने किया नई राजनीति की शुरुआत करने का आह्वान , लखनऊ में है सोमवार को मेगा रोड शो

10 फरवरी 2019 ।।
कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद से ही प्रियंका गांधी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. सोमवार को लखनऊ में प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेगा रोड शो है. इस रैली से पहले पूरा लखनऊ शहर प्रियंका के पोस्टर और बैनरों से अटा पड़ा है. खबर है कि प्रियंका 9 घंटे तक मेगा रोड शो करेंगी. इन 72 घंटों में प्रियंका 42 लोकसभा सीटों पर मंथन करेंगी और चुनावी रणनीति तैयार करेंगी.
इस रैली से पहले प्रियंका ने रविवार को यूपीवालों के लिए ऑडियो संदेश भेजा, जिसमें कहा कि 'मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, सोमवार को आप सब से मिलने लखनऊ आ रही हूं. आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर, इस नई राजनीति का निर्माण करें.'
इस रैली से पहले प्रियंका ने रविवार को यूपीवालों के लिए ऑडियो संदेश भेजा, जिसमें कहा कि 'मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, सोमवार को आप सब से मिलने लखनऊ आ रही हूं. आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर, इस नई राजनीति का निर्माण करें.'
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ऐसा ही ऑडियो जारी किया है, जिसमें राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए लोगों से आग्रह किया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी का काफिला शहर के तीन दर्जन इलाकों से गुजरेगा. हर चौक चौराहों पर प्रियंका का काफिला रुकेगा, जहां वो महापुरुषों के तस्वीरों पर माल्यापर्ण करेंगी.
प्रियंका ने 12 और 13 फरवरी को हर लोकसभा सीट के लिए एक-एक घंटे तय किए हैं. इस दौरान स्थानीय नेता सीधे प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. दौरे के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से बैठक होगी. प्रियंका सबसे पहले सीतापुर के लोगों से मुलाकात करेंगी. इस दौरे में वो घोसी, आजमगढ़, जौनपुर और बलिया के लोगों से भी रू-ब-रू होंगी ।
आडियो संदेश के माध्यम से प्रियंका गांधी ने किया नई राजनीति की शुरुआत करने का आह्वान , लखनऊ में है सोमवार को मेगा रोड शो
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
February 10, 2019
Rating: 5
