Breaking News

आडियो संदेश के माध्यम से प्रियंका गांधी ने किया नई राजनीति की शुरुआत करने का आह्वान , लखनऊ में है सोमवार को मेगा रोड शो




10 फरवरी 2019 ।।

कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद से ही प्रियंका गांधी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. सोमवार को लखनऊ में प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेगा रोड शो है. इस रैली से पहले पूरा लखनऊ शहर प्रियंका के पोस्टर और बैनरों से अटा पड़ा है. खबर है कि प्रियंका 9 घंटे तक मेगा रोड शो करेंगी. इन 72 घंटों में प्रियंका 42 लोकसभा सीटों पर मंथन करेंगी और चुनावी रणनीति तैयार करेंगी.

इस रैली से पहले प्रियंका ने रविवार को यूपीवालों के लिए ऑडियो संदेश भेजा, जिसमें कहा कि 'मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, सोमवार को आप सब से मिलने लखनऊ आ रही हूं. आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर, इस नई राजनीति का निर्माण करें.'

प्रियंका ने 12 और 13 फरवरी को हर लोकसभा सीट के लिए एक-एक घंटे तय किए हैं. इस दौरान स्थानीय नेता सीधे प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. दौरे के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से बैठक होगी. प्रियंका सबसे पहले सीतापुर के लोगों से मुलाकात करेंगी. इस दौरे में वो घोसी, आजमगढ़, जौनपुर और बलिया के लोगों से भी रू-ब-रू होंगी ।