भीमपुरा बलिया : राज्यसभा सांसद ने किया सड़क का लोकार्पण
राज्यसभा सांसद ने किया सड़क का लोकार्पण
भीमपुरा बलिया 3 फरवरी 2019 ।। क्षेत्र के ग्रामसभा आरीपुर सरयां गांव के मौजा खानपुर में रविवार को राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने पीडब्ल्यूडी मार्ग पतोई से खानपुर राजभर बस्ती तक सांसद निधि से बने साढ़े तेरह लाख की लागत से नवनिर्मित साढ़े सात सौ मीटर लंबे सोलिंग मार्ग का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित समारोह में सांसद राजभर ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य करते हुए विकास कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि विकास होने से देश के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान तैर रही है।वही ग्रामीणों के मांग पर गांव में विवाह स्थल व शहीद चंद्रदीप के स्मारक को भी अस्तित्व में लाने का आश्वाशन दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में किसानों,गरीबों और ब्यापारियों को लाभकारी योजनाये देकर विकास का मार्ग प्रसस्त किया है। भाजपा के बरिष्ठ नेता भरत भैया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी पतोई मुख्य सड़क से गांव में पहुचने के लिए यह 750 मीटर का मुख्य मार्ग है।इसके बन जाने से क्षेत्रीय लोगों और ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही गांव में ग्राम निधि से निर्मित साढ़े तीन लाख की लागत से दो सौ मीटर लंबे सोलिंग मार्ग का भी लोकार्पण किया। साथ ही विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग देश को रसातल में धकेल रहे है।वही योगी व मोदी द्वारा संचालित योजनाओं को भी बताया।इसी दौरान श्री राजभर सौ आयुष्मान कार्ड के साथ गरीबों को कम्बल वितरण भी किया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता आरएस शुक्ला,भीमपुरा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लाल यादव,रमेश राम,धर्मदेव सिंह,नथुनी चौहान,सुरेन्द्र चौहान,जयप्रकश सिंह,रमेश राजभर,अशोक मधुर,भुवाल सिंह,अभय सिंह,झारखंडे सिंह,धन्नू सोनी,दीपक सोनी,दीपक सिंह,मुरलीधर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।