Home
/
Unlabelled
/
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर कसा तंज : एसी कमरो में रहने वालों को क्या पता किसान के लिये कितना अहमियत रखता है 6 हजार रुपये !
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर कसा तंज : एसी कमरो में रहने वालों को क्या पता किसान के लिये कितना अहमियत रखता है 6 हजार रुपये !
3 फरवरी 2019 ।।
पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के इनकम प्लान की आलोचना करने पर विपक्ष को जवाब दिया है. जम्मू में रविवार को एक रैली करते हुए पीएम ने कहा कि एसी कमरों में बैठे लोग जमीन की कठोर सच्चाई से कटे हुए हैं. वे नहीं जानते कि ये आधे या एक एकड़ भूमि वाले छोटे किसानों के लिए थोड़ी सी भी आर्थिक सहायता कितनी कीमती है.
पीएम ने तंज कसते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने किसानों के लिए हर महीने 6 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, लेकिन दिल्ली के AC कमरों में बैठे लोगों को 6 हजार कम लग रहा है, जबकि यही 6 हजार गरीब किसानों के लिए काफी काम आएंगे और वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर सकेंगे.'
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने दो एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये देने का ऐलान किया. सरकार इसे 'मास्टरस्ट्रोक' मान रही है, तो कांग्रेस ने इसे बेहद कम बताते हुए किसानों के साथ मजाक करार दिया.
पीएम मोदी ने कहा, 'हम किसानों के लिए अलग से कर्ज की व्यवस्था कर रहे हैं. अगर कोई राज्य सोचता है कि किसानों को और अधिक दिया जा सकता है तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. हम इसे देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने वाले किसानों के सम्मान के रूप में देखते हैं.' मोदी ने कहा कि इसका लाभ लेह लद्दाख को भी मिलेगा.
उन्होंने कहा, 'यहां अधिकतर किसान इस मानदंड को पूरा करते हैं और उन्हें सालाना 6000 रुपये मिलेंगे. तीन किश्तों में यह राशि दी जाएगी और पहली किश्त जल्द पहुंचेगी. मैं रविवार को राज्य सरकार को नीति निर्देश भेजूंगा.’ मोदी ने कहा कि जब वह इस क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे, तो दिल्ली के लोग लेह की सब्जियां लाने की मांग करते थे, जिनकी गुणवत्ता अच्छी होती है.
मोदी ने कहा, ‘इसका मतलब है कि इस योजना पर एक साल में 75,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. हमारी सरकार की तैयारी है कि किसानों को इसकी पहली किस्त जल्द से जल्द मिले. इस योजना से ऐसे गरीब किसानों को भी राहत मिलेगी जिन्हें कभी कर्ज माफी का फायदा नहीं मिला.'
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर कसा तंज : एसी कमरो में रहने वालों को क्या पता किसान के लिये कितना अहमियत रखता है 6 हजार रुपये !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
February 04, 2019
Rating: 5
