Breaking News

देवरिया :10वी एवं 12वी के छात्रों को दी गयी विदाई

10वी एवं 12वी के छात्रों को दी गयी विदाई
कुलदीपक पाठक

देवरिया 3 फरवरी 2019 ।। मुनेसर दास यदुवंशी इण्टरमीडिएट कालेज बरियारपुर खास- में विदाई समारोह का आयोजन किया गया!इसमें 10वी एवं 12वी  के छात्रों को विदाई दी गई और बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के गुरूजनो सीख दी गई। प्रधानाचार्य डिग्रीचन्द यादव ने विदाई शब्द के बारे मे तथा परीक्षा में कैसे परीक्षा देना है और जो भी गलतीया हमारे अध्यापक और हमसे हुआ है सभी छात्र उन गलतियों को माफ करना और अपने जीवन में हमेशा साहसी कदम उठाना एक लक्ष्य निर्धारित कर उस पर अडिग रहना जबतक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाएं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- डा०दिलीप कुमार यादव, प्राचार्य  डा०राममनोहर लोहिया महाविद्यालय, मालीबारी,देवरिया  विशिष्ट अतिथि - गेंदा प्रसाद यादव (पूर्व प्रधानाध्यापक)  कृष्ण शाह जी(पूर्व जिला पंचायत सदस्य) अध्यापक गण-विजय नारायण यादव, उमेश सिंह जी,संजीव शाही, बीरबल यादव, राम वृक्ष यादव जी आदि अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।