बलिया : फीट फैसिलिटी एवं फीट परसन के लिए आवेदन 19 फरवरी तक

फीट फैसिलिटी एवं फीट परसन के लिए आवेदन 19 फरवरी तक

बलिया 07 फरवरी 2019 ।।जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया है कि किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख संरक्षण) आदर्श नियम- 2016 के नियम- 27(2) एवं नियम- 28 के अंतर्गत प्रारूप 38 पर पात्र सरकारी संगठन या संस्था एवं पात्र व्यक्तियों से क्रमशः उपयुर्क्त सुविधा फीट फैसिलिटी एवं उपयुर्क्त व्यक्ति फीट परसन को नामित किए जाने हेतु इच्छुक व्यक्ति/ संस्था जिला प्रोवेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस, जनपद में उपस्थित होकर अपना आवेदन 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 8874882662 पर संपर्क किया जा सकता है।



Post Comment