बलिया : सड़क सुरक्षा सप्ताह में एआरटीओ ने हेलमेट बांटकर किया दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक , डीएम एसपी ने अपने हाथों हेलमेट बांट कर किया शुभारम्भ ,सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने ड्यूटी छोड़ हेलमेट के लिये लगाई भीड़
सड़क सुरक्षा सप्ताह में एआरटीओ ने हेलमेट बांटकर किया दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक
डीएम एसपी ने अपने हाथों हेलमेट बांट कर किया शुभारम्भ
सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने ड्यूटी छोड़ हेलमेट के लिये लगाई भीड़
शशिकुमार की रिपोर्ट
बलिया 6 फरवरी 2019 ।। आज एआरटीओ बलिया आंजनेय सिंह के नेतृत्व में दोपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया । प्रदेश भर में आज से शुरु हुए 30 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ द्वारा वाहन चालको को हेलमेट बांटकर किया । डीएम बलिया ने इस संबंध में अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान दुपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर दुर्घटना में हेड इंजरी में होने वाली मौतों को कम करना है । परिवहन विभाग की यह मुहिम निश्चित ही सराहनीय है ।
इस सुखद आयोजन में सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस के जवानों ने अपनी जिम्मेदारी छोड़कर हेलमेट के लिये धक्कामुक्की करते रहे । अव्यवस्था होती देख डीएम और एसपी वहां से चले गये । सिपाहियों द्वारा हेलमेट लेने की धक्कामुक्की ने सड़क पर जाम लगवा दिया और लोगो को एक अच्छे आयोजन को बदनाम कराने में कोई भी कोर कसर नही छोड़े ।
बाइट : आंजनेय सिंह एआरटीओ बलिया
आप देख सकते है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जहा सरकारी महकमा एक तरफ हेलमेट वितरित कर यातायात के नियमो का पाठ पढ़ाने की कोशिस कर रहा है वही सरकारी महकमे का ही एक कर्मचारी हेलमेट के चक्कर में अपनी जिम्मेदारी को ताख पर रखते नजर आ रहा है | जिससे पूरी व्यवस्था दुर्व्यवस्था में बदल गयी और सडक सुरक्षा के नियमो के पाठशाला में सडक सुरक्षा के नियमो की ही जम कर उडी धज्जिया ।
डीएम एसपी ने अपने हाथों हेलमेट बांट कर किया शुभारम्भ
सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने ड्यूटी छोड़ हेलमेट के लिये लगाई भीड़
शशिकुमार की रिपोर्ट
बलिया 6 फरवरी 2019 ।। आज एआरटीओ बलिया आंजनेय सिंह के नेतृत्व में दोपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया । प्रदेश भर में आज से शुरु हुए 30 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ द्वारा वाहन चालको को हेलमेट बांटकर किया । डीएम बलिया ने इस संबंध में अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान दुपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर दुर्घटना में हेड इंजरी में होने वाली मौतों को कम करना है । परिवहन विभाग की यह मुहिम निश्चित ही सराहनीय है ।
इस सुखद आयोजन में सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस के जवानों ने अपनी जिम्मेदारी छोड़कर हेलमेट के लिये धक्कामुक्की करते रहे । अव्यवस्था होती देख डीएम और एसपी वहां से चले गये । सिपाहियों द्वारा हेलमेट लेने की धक्कामुक्की ने सड़क पर जाम लगवा दिया और लोगो को एक अच्छे आयोजन को बदनाम कराने में कोई भी कोर कसर नही छोड़े ।
बाइट : आंजनेय सिंह एआरटीओ बलिया
आप देख सकते है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जहा सरकारी महकमा एक तरफ हेलमेट वितरित कर यातायात के नियमो का पाठ पढ़ाने की कोशिस कर रहा है वही सरकारी महकमे का ही एक कर्मचारी हेलमेट के चक्कर में अपनी जिम्मेदारी को ताख पर रखते नजर आ रहा है | जिससे पूरी व्यवस्था दुर्व्यवस्था में बदल गयी और सडक सुरक्षा के नियमो के पाठशाला में सडक सुरक्षा के नियमो की ही जम कर उडी धज्जिया ।
बाइट -- सुशील चन्द त्रिपाठी टीएसआई