Breaking News

देवरिया : समाजवादी विकास विजन यात्रा के क्रम में खुखुंदू चौराहा पर लगा समाजवादी चौपाल

समाजवादी विकास विजन यात्रा के क्रम में खुखुंदू चौराहा पर लगा समाजवादी चौपाल
कुलदीपक पाठक

देवरिया 20 जनवरी 2019 ।। समाजवादी विकास विजन यात्रा के क्रम में खुखुंदू चौराहे पर चौपाल लगा कर पूर्व में रही  अखिलेश यादव जी की सरकार ने बिना भेदभाव किये 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया,18 लाख छात्रों को  इण्टर पास किये उन्हें लैपटॉप दिए। प्रदेश में जगह जगह मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, मेट्रो ट्रेन ,डायल 100, 102, 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था शुरू कर आम आदमी  के हित के लिए शानदार काम किया और वही भाजपा ने जो वादा किया था 15 लाख रुपये,2 करोड़ लड़को को नौकरी देने का वादा  लेकिन पूरा नही हुआ। पूर्व विधायक गज़ाला लारी ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ देश मे नफरत फैलाने का काम किया।किसानों की आय दूना करने का झूठा वादा कर रहे है। गेनालाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ छूठ बोल कर सत्ता में आई है जनता का कोई काम नही हुआ। ये लोग सिर्फ झूठ की खेती करते है।जबसे सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है इनके कलेजे पर साँप लोट गया है।अनर्गल आरोप भाजपा के लोग लगा रहे है।इस गठबंधन से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। सभा के अंत मे पार्टी कार्यकर्ता कलामुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।सभा मे विधानसभा अध्यक्ष दयाशंकर यादव मोहम्मद इस्माइल अंसारी डॉ लतीफ खान धर्मदेव यादव जनार्दन पांडे, डिग्री चंद यादव, डॉ हरेराम यादव, रमाशंकर यादव, एहतेशाम खान विराट, प्रमुख मुन्ना अंसारी, अवधेश यादव इत्यादि लोगों ने संबोधित किया उपस्थित लोगों में अंकित यादव बाबू पंकज प्रताप चौरसिया कमला प्रसाद प्रधान जगदीश यादव पूर्व प्रधान केडी यादव प्रधान राजेश यादव आदि मौजूद रहे।