बलिया : एलबी रावत को ब्लैक बेल्ट फोर्थ डिग्री मिलने पर जनपद गौरवान्वित
बलिया 20 जनवरी 2019 ।।पिछले दिनों स्पोर्ट्स शोतोकान कराटे एसोसिएशन के द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन वाराणसी मे किया गया । इसमें बलिया कराटे एसोसिएशन के सचिव सेन्सेई एल.बी रावत कॊ ब्लैक बेल्ट फोर्थ डिग्री से नवाजा गया । इनको स्पोर्ट्स शोतोकान कराते फेडरेशन ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष शिहान आशिष भारद्वाज ने ब्लेक बेल्ट फोर्थ डिग्री देकर सम्मानित किया ।श्री रावत की इस उपलब्धि से जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है और कराटे के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वालों को यह उपलब्धि प्रेरणा देगी ।
यह मुकाम हासिल कर बलिया का नाम रौशन करने वाले एल.बी.रावत कॊ बलिया आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया । एसोसिएशन के खिलाड़ियों एवं इसके चेयरमैन डॉ अरुण सिंह गामा निदेशक सनबीम स्कूल बलिया ,अध्यक्ष अभिनव नाथ तिवारी प्रबंध निदेशक सेंट जेवियर स्कूल धरहरा बलिया तथा प्रमोद जी सर्राफ ,धर्मेद्र पटेल ,धीरज गुप्ता,आरिफ हुसैन ,सुनिल सर्राफ ,नकुल ,कमल , सुमित झा ने इनको माल्यार्पण कर स्वागत करने के बाद कराटे के क्षेत्र में उत्तरोत्तर सफलता करे , इसके लिये हार्दिक शुभकामनाएँ दी।