बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता :प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व स्वाट टीम के पकड़ी 1 ट्रक अपमिश्रित शराब , ट्रक समेत 1 करोड़ की हुई जब्ती , 1 गिरफ्तार
बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता :प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व स्वाट टीम के पकड़ी 1 ट्रक अपमिश्रित शराब , ट्रक समेत 1 करोड़ की हुई जब्ती , 1 गिरफ्तार
बलिया 20 जनवरी 2019 ।।
बलिया पुलिस को शराब माफियाओं की एक बड़े खेप को पकड़ कर उनकी कमर तोड़ने में सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी । श्री नाथ ने बताया कि अभी इसी सप्ताह कोतवाली व स्वाट टीम ने लगभग 99 लाख रुपये ( 69 लाख की शराब और 30 लाख की गाड़ियां) की बड़ी खेप अवैध शराब की पकड़ी थी । इस टीम ने आज फिर से उससे भी बड़ी खेप पकड़ कर शराब माफियाओं की एक तरह से कमर ही तोड़ दी है । आज इस टीम ने लगभग 80 लाख की शराब लदी ट्रक ( कीमत 20 लाख) को जब्त करके इसके आसाम निवासी चालक को गिरफ्तार किया है । यह अपमिश्रित शराब हरियाणा से अरुणाचल प्रदेश के नाम पर चलकर बिहार में बेचने के लिये ले जायी जा रही थी ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ द्वारा अवैध शराब माफियाओ व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे रविवार को प्रात:काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी स्वाट टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ट्रक संख्या HR 55 N 9628 राजधानी रोड़ मालदेपुर से होते हुये बलिया शहर के रास्ते बिहार जायेगी जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम मय टीम चन्द्रशेखर नगर मोड़ के पास मालदेपुर की तरफ से आ रही HR नं0 की ट्रक को रोकने का इशारा किया गया तो चन्द्रशेखर नगर मोड़ के कुछ पहले ही ट्रक रोक कर ड्राइवर अरमान अहमद पुत्र इमाम अलीनिवासी जालुगुट्टी थाना जालुगुट्टी जिला गोहाटी आसाम ,भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया। जब ट्रक को चेक किया गया तो उसमें 1170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब CRAZY ROMIO WHISKY (FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY) कम्पनी की बरामद हुई । इस संबंध में कड़ाई से पुछताछ की गयी तो, बताया गया कि हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर बलिया के रास्ते बिहार ले जाकर ऊचे दामों पर बेच देते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-24/19 धारा-419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है तथा बरामद ट्रक को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। सीज की गयी ट्रक संख्या HR 55 N 9628 (कीमत 20 लाख) और 1170 पेटी में 56160 शीशी CRAZY ROMIO WHISKY (FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY) अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 80 लाख रु0) की संयुुक्त अनुमानित कुल कीमत 1,00,00,000 (एक करोड़) रूपये आंकी गयी है ।बरामदगी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशीमौली पाण्डेय मय हमराह , प्रभारी स्वाट टीम विनीत राय ,उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम ,आरक्षी अतुल सिंह स्वाट टीम ,आरक्षी वेद प्रकाश दुबे स्वाट टीम ,आरक्षी आलोक सिंह स्वाट टीम ,आरक्षी अनिल पटेल स्वाट टीम,
और आरक्षी शशि प्रताप सिंह सर्विलांस सेल ,आरक्षी राकेश यादव सर्विलांस सेल,और आरक्षी रोहित यादव सर्विलांस सेल शामिल रहे । इतनी बड़ी बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 15,000/- रू का पुरस्कार दिया गया है ।