सड़क हादसे मे आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल : स्कूली बस को पिकअप के ठोकर मारने से हुआ हादसा, खेजूरी थाना क्षेत्र का मामला
नजरुल बारी
सिकन्दरपुर, बलिया।। गुरुवार को सुखपुरा थाना क्षेत्र मे एक सड़क हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह हादसा खचाखच भरी स्कूल बस और एक पिकअप वाहन के आमने-सामने की टक्कर से हुआ। घटना खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव के पास हुई।
सूत्रों के अनुसार, सुखपुरा थाना क्षेत्र के वैसहा स्थित ASM पब्लिक स्कूल की बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे। वे छुट्टी के बाद अपने-अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटपर गांव के पास सामने से आ रही पिकअप से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दर्जनों बच्चे घायल हो गए।
लगभग 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। है।खेजुरी थाना प्रभारी (SHO) ने जानकारी देते हुए बताया, "ASM स्कूल की बस और पिकअप में टक्कर हुई है। इसमें कुछ बच्चों को चोटें आई हैं। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।"
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश और भय का माहौल है।