देवरिया में बोले डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा : हमारी चाह लुकाछुपी का खेल बन्द होने के लिये सपा-बसपा के साथ कांग्रेस का भी हो जाय गठबंधन
देवरिया में बोले डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा : हमारी चाह लुकाछुपी का खेल बन्द होने के लिये सपा-बसपा के साथ कांग्रेस का भी हो जाय गठबंधन
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 6 जनवरी 2019 ।। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा अपने देवरिया जनपद के विकास खण्ड भाटपाररानी के रतसिया कोठी में प्रतिमा अनावरण व 61वे दीक्षान्त समारोह में पहुंचे। उपमुख्य मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा की मेरे अध्यापक को मेरे रहते कही भी प्रमोशन के लिए व पेंशन के लिए कही और भटकना नही पड़ेगा,मै जब आया तो मुझे लगा की हर काम में धकछिना महाराज घुसे हुए है और उनको कैसे दूर किया जाये तो मेरा पहला निर्णय ये लिया की सबको ठीक करने से पहले खुद को थीक करना होगा । मैने मेयर रहते इस काम शुरू कर दिया था और दूसरा काम हमने ये किया की किसी भी अध्यापक को अपनी फाइल लेकर नेता मंत्रियों के पास न जाना पड़े इसलिए हमने वेबसाइट के माध्यम से काम शुरू कर दिया और जुलाई तक सात हजार शिकायतो का निस्तारण किया।पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार बबन सिंह इण्टर कालेज, रतसिया कोठी में पहुंचे जहाँ पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए डॉक्टर शर्मा ने कहा कि पहली बार केंद्र व प्रदेश की सरकार जबाबदेह सरकारे बनी हैं,चाहे बेसहारा पशुओं की बात हो जिससे किसानों की फसल बर्वाद हो रही थी उनके बचाव के लिये व बेसहारा पशुओं के चारा और रहन-सहन के लिये हमने प्रत्येक जनपद को 1करोड़ 20 लाख रुपये दिये हैं जिससे अस्थाई रूप में कार्य कर बेसहारा पशुओं से निजाद मिलेगा।सभी राजनीति पार्टीओ के गठबंधन के बारे में डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहाकि सभी बौखलाहट व सभी दल डरे हुये लोग हैं जो मोदी जी के कार्य को जनता तक न पहुंचे उसी का जोड़ तोड़ कर रहे हैं।
सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि चाहे उज्वला योजना हो,सौभाग्य योजना के तहत गाँव तक बिजली पहुंचाने की हो,आवास योजना हो,स्वच्छता के तहत शौचालय बनाने की हो,सभी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के हर पात्र तक पहुंचाने का काम किया है ।हम तो चाहते हैं कि सपा-बसपा के साथ कांग्रेस का भी गठजोड़ हो जाये जिससे लुका-छुपी का खेल बन्द हो ।चुनाव में देखा जाता हैं कि बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिये ये लोग ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारते हैं जो बीजेपी का वोट काट सके वो बन्द हो जायेगा और जनता के सामने सब कुछ साफ हो जायेगा। ये नेताओ का गठजोड़ हैं कार्यकर्ता का गठबंधन नही हैं।लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं।रही बात सीट की तो हम पिछली बार 73 जीते थे इस बार उससे ज्यादा सीटे जीतेंगे।
जिससे हमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरह उन्हें हराने में आसानी होगी।
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 6 जनवरी 2019 ।। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा अपने देवरिया जनपद के विकास खण्ड भाटपाररानी के रतसिया कोठी में प्रतिमा अनावरण व 61वे दीक्षान्त समारोह में पहुंचे। उपमुख्य मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा की मेरे अध्यापक को मेरे रहते कही भी प्रमोशन के लिए व पेंशन के लिए कही और भटकना नही पड़ेगा,मै जब आया तो मुझे लगा की हर काम में धकछिना महाराज घुसे हुए है और उनको कैसे दूर किया जाये तो मेरा पहला निर्णय ये लिया की सबको ठीक करने से पहले खुद को थीक करना होगा । मैने मेयर रहते इस काम शुरू कर दिया था और दूसरा काम हमने ये किया की किसी भी अध्यापक को अपनी फाइल लेकर नेता मंत्रियों के पास न जाना पड़े इसलिए हमने वेबसाइट के माध्यम से काम शुरू कर दिया और जुलाई तक सात हजार शिकायतो का निस्तारण किया।पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार बबन सिंह इण्टर कालेज, रतसिया कोठी में पहुंचे जहाँ पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए डॉक्टर शर्मा ने कहा कि पहली बार केंद्र व प्रदेश की सरकार जबाबदेह सरकारे बनी हैं,चाहे बेसहारा पशुओं की बात हो जिससे किसानों की फसल बर्वाद हो रही थी उनके बचाव के लिये व बेसहारा पशुओं के चारा और रहन-सहन के लिये हमने प्रत्येक जनपद को 1करोड़ 20 लाख रुपये दिये हैं जिससे अस्थाई रूप में कार्य कर बेसहारा पशुओं से निजाद मिलेगा।सभी राजनीति पार्टीओ के गठबंधन के बारे में डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहाकि सभी बौखलाहट व सभी दल डरे हुये लोग हैं जो मोदी जी के कार्य को जनता तक न पहुंचे उसी का जोड़ तोड़ कर रहे हैं।
सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि चाहे उज्वला योजना हो,सौभाग्य योजना के तहत गाँव तक बिजली पहुंचाने की हो,आवास योजना हो,स्वच्छता के तहत शौचालय बनाने की हो,सभी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के हर पात्र तक पहुंचाने का काम किया है ।हम तो चाहते हैं कि सपा-बसपा के साथ कांग्रेस का भी गठजोड़ हो जाये जिससे लुका-छुपी का खेल बन्द हो ।चुनाव में देखा जाता हैं कि बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिये ये लोग ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारते हैं जो बीजेपी का वोट काट सके वो बन्द हो जायेगा और जनता के सामने सब कुछ साफ हो जायेगा। ये नेताओ का गठजोड़ हैं कार्यकर्ता का गठबंधन नही हैं।लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं।रही बात सीट की तो हम पिछली बार 73 जीते थे इस बार उससे ज्यादा सीटे जीतेंगे।
जिससे हमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरह उन्हें हराने में आसानी होगी।