बलिया : दबंग राईस मिल मालिक की C.B.I जाँच की ग्रामीणों ने की मांग
दबंग राईस मिल मालिक की C.B.I जाँच की ग्रामीणों ने की मांग
शशि कुमार की रिपोर्ट
बलिया 6 जनवरी 2019 ।।
योगी सरकार खाद्यान्न में होने वाले भ्रष्टाचार मिटाने के लिए तरह-तरह नीति अपना रही है । राशन कार्ड को आधार से लिंक कर बायोमेट्रिक मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है ताकि गरीबो को मिलने वाला राशन आसानी से मिले और उसकी कालाबाजारी पर अंकुश लगे ।लेकिन बलिया जनपद में किस तरीके से खाद्यान्न माफिया सक्रिय है और इससे बेहिसाब संपत्ति अर्जित कर रहे है ,इसका जीत जागता उदाहरण सागरपाली के आटा मिल से राईस मिल के मालिक बने वीरेंद्र गिरी है, जिनके ऊपर इसी गाँव के ही हिमांशु श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी कर करोंड़ों रूपये अर्जित करने के बाद इनका विरोध जो कर रहा है , तो ये गाँव के सीधे साधे लोगो को पैसे के बल पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का काम कर रहे है । जिसको लेकर पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर उनकी संपत्ति की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है ।अगर मांग नही मानी जाएगी तो आत्मदाह करने की भी चेतावानी हिमांशु श्रीवास्तव ने दी है ।
बाईट- हिमांशु श्रीवास्तव (पीड़ित)
वीओ - बीरेंद्र गिरी की मील में मृत पाये गये मृतक के परिजन नगीना राम वर्मा ने आरोप लगाया कि गुडडू गिरी उर्फ बीरेंद्र गिरी ने ही अपने ही निर्माणाधीन मिल में मेरे भतीजे का मर्डर कर शव को छिपा दिया था और पैसे के बल पर परिजनों को धमकी भी दिया और तत्कालीन एसओं फेफना से मिल कर हत्या से नाम वापस करने के लिए 75000 रूपये एसओ को दिए थे । जिसके बाद हमने आईजी वाराणसी से आदेश कराया तब जाकर गुड्डू गिरी के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ ।
बाईट- नगीना राम वर्मा (मृतक का परिजन)