गोरखपुर : डीलर नम्बर वन है अखिलेश यादव , कांग्रेस को बताया चियर्स लीडर्स : संबित पात्रा
डीलर नम्बर वन है अखिलेश यादव ,
कांग्रेस को बताया चियर्स लीडर्स : संबित पात्रा
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 19 जनवरी 2019 ।।
गोरखपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सपा बसपा पर जम कर हमला बोला । वहीं गठबंधन को डीलरो का गठबंधन बताया । कहा कि यह दो दलों का नही बल्कि दो गुटों के मिलन का गठबंधन हुआ है, ये दोनों दल डीलर हैं। इस समय गठबंधन के नाम पर तथाकथित लोग एकत्र हो रहे है, वे भी डीलर हैं । वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती को टिकटों का डीलर बताया, और कहा जो परिवारवाद के खिलाफ सपा को हमेशा कोसती रहती थी, वह आज खुद परिवार वाद को बढ़ावा दे रही हैं, और अपने भतीजे को उत्तराधिकारी के रूप में पेश कर रही हैं । मायावती ने अपनी पीसी में कहा था कि उनका लक्ष्य मजबूत सरकार नही केंद्र में मजबूर सरकार का है । मजबूत सरकार वर्सेज मजबूर सरकार की बात मायावती करती है जबकि मोदी जी ने देश को पूरी दुनिया के सामने मजबूत स्थिति में खड़ा किया है ।
कहा कि अखिलेश यादव डीलर नंबर वन है , जब उनके पास खनन मंत्रालय थे, तो घोटाला किया गया, एफआईआर भी हुई है, और उनसे पूछताछ भी हो रही है, अब वे त्राहिमाम कर रहे हैं । डीलरों का डीलर "डी" कंपनी मतलब दलाल पार्टी को भी इन दोनों ने पीछे छोड़ दिया है । वहीं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति चीयर लीडर्स की तरह हो गई है । वही विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम की कुर्सी नहीं चटाई हो गयी है, जहाँ माया, मुलायम और अखिलेश बैठ सके, और राहुल उसके चारों ओर घूमते रहें । संबित पात्रा ने कहा शनिवार को यह डीलर कम्पनी बंगाल में फोटो अपॉरचुनिटी का फायदा खुद को आगे करने के लिए करेंगे ।
वही राम मंदिर मुद्दे पर संबित पात्रा ने कहा, कि राम मंदिर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बनेगा । भाजपा चाहती है, कि जल्द से जल्द मंदिर बने । बीजेपी का कोई वकील नहीं होता है, एक शब्द है लॉबी. कांग्रेस लॉबी है, वो चेष्टा करती है, कि राम मंदिर का मुद्दा पीछे रहे । ये लोग हमसे पूंछ रहे हैं कि मंदिर कब बनेगा, जब कि यही लॉबी कोर्ट में जाकर व्यवधान डालती हैं ।
पाकिस्तान के खिलाफ हिंदुस्तान की सेना ने करारा जवाब दिया है , आज पूरी तरह से सेना का हाथ खोल दिया गया है जबकि पहले ऐसा नही था, उधर से गोली आएगी तो गोले से जवाब दिया जाएगा, यह खुली छूट हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है ।
कांग्रेस को बताया चियर्स लीडर्स : संबित पात्रा
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 19 जनवरी 2019 ।।
गोरखपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सपा बसपा पर जम कर हमला बोला । वहीं गठबंधन को डीलरो का गठबंधन बताया । कहा कि यह दो दलों का नही बल्कि दो गुटों के मिलन का गठबंधन हुआ है, ये दोनों दल डीलर हैं। इस समय गठबंधन के नाम पर तथाकथित लोग एकत्र हो रहे है, वे भी डीलर हैं । वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती को टिकटों का डीलर बताया, और कहा जो परिवारवाद के खिलाफ सपा को हमेशा कोसती रहती थी, वह आज खुद परिवार वाद को बढ़ावा दे रही हैं, और अपने भतीजे को उत्तराधिकारी के रूप में पेश कर रही हैं । मायावती ने अपनी पीसी में कहा था कि उनका लक्ष्य मजबूत सरकार नही केंद्र में मजबूर सरकार का है । मजबूत सरकार वर्सेज मजबूर सरकार की बात मायावती करती है जबकि मोदी जी ने देश को पूरी दुनिया के सामने मजबूत स्थिति में खड़ा किया है ।
कहा कि अखिलेश यादव डीलर नंबर वन है , जब उनके पास खनन मंत्रालय थे, तो घोटाला किया गया, एफआईआर भी हुई है, और उनसे पूछताछ भी हो रही है, अब वे त्राहिमाम कर रहे हैं । डीलरों का डीलर "डी" कंपनी मतलब दलाल पार्टी को भी इन दोनों ने पीछे छोड़ दिया है । वहीं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति चीयर लीडर्स की तरह हो गई है । वही विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम की कुर्सी नहीं चटाई हो गयी है, जहाँ माया, मुलायम और अखिलेश बैठ सके, और राहुल उसके चारों ओर घूमते रहें । संबित पात्रा ने कहा शनिवार को यह डीलर कम्पनी बंगाल में फोटो अपॉरचुनिटी का फायदा खुद को आगे करने के लिए करेंगे ।
वही राम मंदिर मुद्दे पर संबित पात्रा ने कहा, कि राम मंदिर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बनेगा । भाजपा चाहती है, कि जल्द से जल्द मंदिर बने । बीजेपी का कोई वकील नहीं होता है, एक शब्द है लॉबी. कांग्रेस लॉबी है, वो चेष्टा करती है, कि राम मंदिर का मुद्दा पीछे रहे । ये लोग हमसे पूंछ रहे हैं कि मंदिर कब बनेगा, जब कि यही लॉबी कोर्ट में जाकर व्यवधान डालती हैं ।
पाकिस्तान के खिलाफ हिंदुस्तान की सेना ने करारा जवाब दिया है , आज पूरी तरह से सेना का हाथ खोल दिया गया है जबकि पहले ऐसा नही था, उधर से गोली आएगी तो गोले से जवाब दिया जाएगा, यह खुली छूट हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है ।
Post Comment