Breaking News

देवरिया : ए0डी0 मेमोरियल स्कूल देवरिया में हुआ तारामंडल शो का आयोजन . . .

 ए0डी0 मेमोरियल स्कूल देवरिया में हुआ तारामंडल शो का आयोजन . . .
  छात्र छात्राओं को गोरखपुर जनपद की व्राटिनो टेक्नालॉजी नामक संस्था ने मुवेवल प्लेनेटेरियम के जरिये अंतरिक्ष में उपस्थित खगोलिय पिण्डो का कराया दर्शन 
कुलदीपक पाठक

देवरिया 19 जनवरी 2019 ।।सी0सी0 रोड स्थित ए0डी0 मेमोरियल स्कूल में दिन शुक्रवार को तारामंडल कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में स्कूल के कक्षा 1 से 10 तक के सैकड़ो छात्र एवं छात्राओ को गोरखपुर जनपद की व्राटिनो टेक्नालॉजी के (सीटीओ) श्री सचिन्द्रनाथ एवम् उनकी टीम के संयुक्त सदस्यों द्वारा मुवेवल प्लेनेटेरियम के जरिये तारामंडल शो का प्रर्दशन किया गया।
इस दौरान बच्चों में हर्ष व उत्साह का माहौल रहा । इस अवसर पर सैकड़ो छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के सभी शिक्षक मौजुद रहे तथा प्रधानचार्य कृष्णा पाण्डेय व को-आर्डिनेटर सुधा तिवारी ने बताया की इस कार्यक्रम से बच्चों को वैज्ञानिक ज्ञान का प्रयोगात्मक अनुभव हुआ तथा कार्यक्रम के अंत में क्विज कराकर  अमन सिंह, खुशी सिंह एवं अनीश शर्मा को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।