Home
/
Unlabelled
/
बोले बलिया के सांसद भरत सिंह : सबका साथ सबका विकास के ध्येय और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की नीयत से कार्य कर रही है भाजपा सरकार
बोले बलिया के सांसद भरत सिंह : सबका साथ सबका विकास के ध्येय और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की नीयत से कार्य कर रही है भाजपा सरकार
बलिया 8 दिसम्बर 2018 ।।भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्रीय सरकार सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ कार्य कर रही है , हमारी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास को ले जाने के योजना से कार्य कर रही है उक्त बाते बलिया के सांसद भरत सिंह ने जिला चिकित्सालय –बलिया के परिसर में प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत बलिया नगर के लाभार्थियों को कार्ड वितरण के दौरान कही ।
सांसद ने कहा की नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में मुझे भी आपके आशीर्वाद से काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है ,हमारी सरकार समाज में बिना किसी भेदभाव से ,सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ कर रही है, गरीबो पिछडो के हितो की रक्षा एवं उनका जीवन स्तर ठीक हो इस लिए हमारी सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रयास कर रही है ,आयुष्मान भारत योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है,गरीबो के स्वास्थ्य एवं जीवन के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने इस योजना का आरम्भ किया है जिससे गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को प्रतिवर्ष पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा ,आज मै अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय पर अपने भाईयो बहनों को यह बताना चाह्त्रा हूँ की इस कार्ड के माध्यम से बलिया के चिन्हींत ग्यारह अस्पतालों और देश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में मुफ्त में पांच लाख तक का उपचार हो पायेगा ,गरीबी के कारण किसी की भी मृत्यु नही होगी और किसी गरीब भाई के परिवार को परेशानी का सामना नही करने पड़ेगा ,गरीब को इलाज के लिए घर ,जमीन और गहने नही बेचना पड़ेगा ,यह हमारे प्रधानमन्त्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है ,जिससे गरीबी और आर्थिक रूप से पिछड़े देशवासियो को अपने जीवनरक्षा के लिए आसानी से सुविधा उपलब्ध हो ऐसा हमारी सरकार की योजना है इस जनकल्याण कारी योजना के लिए बलिया जनपद एवं समस्त देशवासियो को और से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ,,
सांसद ने इस अवसर पर सत्रह सौ लाभार्थियों को कार्ड का वितरण किया | इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ,बद्रीनाथ सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी.राय ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिनन्दन प्रसाद ,डा.मिथिलेश सिंह,डा.विनेश सिंह ,भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय मिश्रा ,सुरजीत सिंह परमार ,अरुण सिंह बंटू ,तारकेश्वर गोंड,वीरेंद्र सिंह,सुमित मिश्रा , चन्द्रशेखर सिंह ,अनिल पाण्डेय , कमलेश सिंह,अशोक सिंह, बब्लू सिंह, ब्रिजेश सिंह, सिंटू तिवारी, जयेश मिश्रा ,विमलेश सिंह , धर्मेन्द्र सिंह, शैलेश पाण्डेय विशाल गौतम प्रमोद पाण्डेय कमलेश पाण्डेय ,राघवेन्द्र सिंह,अनिल यादव प्रधान, संतोष सिंह सदस्य जिला पंचायत ,चूमन जी ,चन्दन सिंह,टुल्लू सिंह, विजय सिंह एडवोकेट ,गोलू सिंह , करीमन सिंह ,उदय सिंह, छन्नू पाण्डेय ,प्रभाकर दूबे ,मोहित तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे |
बोले बलिया के सांसद भरत सिंह : सबका साथ सबका विकास के ध्येय और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की नीयत से कार्य कर रही है भाजपा सरकार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 08, 2018
Rating: 5
