बलिया : स्वाट टीम व रसड़ा पुलिस ने पकड़ा 25,000/- रु0 का इनामिया अपराधी समेत 05 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर , 08 मोटर साईकिले बरामद
स्वाट टीम व रसड़ा पुलिस ने पकड़ा 25,000/- रु0 का इनामिया अपराधी सहित 05 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर , 08 मोटर साईकिले बरामद
बलिया 8 दिसम्बर 2018 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने प्रेसवार्ता के दौरान अंतरप्रांतीय बाइक चोरो के एक गिरोह के सदस्यों को प्रस्तुत कर इनके कब्जे से चोरी की 8 बाइकों की बरामदगी की बात बतायी है । बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन मे इनामियाँ अपराधियों व वाहन चोरों की
गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान मे प्रभारी निरीक्षक रसड़ा व प्रभारी स्वाट टीम को भारी सफलता प्राप्त हुई । मुखबीर की सूचना पर 07 दिसम्बर को डेहरी चट्टी पर चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर एवं 25000/- रु0 का पुरस्कार घोषित अपराधी जवाहर लाल गोंड उर्फ लड्डु पुत्र स्व0 राजेन्द्र गोंड ग्राम नगपुरा थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया सहित राजकुमार उर्फ मल्लु यादव पुत्र कमला यादव ग्राम ओनाई थाना रसड़ा बलिया , राहुल चौरसिया पुत्र कमलदेव चौरसिया , संदीप कुमार यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासीगण ग्राम टिकादेवरी थाना चितबड़ागाँव बलिया, अवनीश यादव पुत्र कन्हैया यादव ग्राम डुडा बिहड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया के कब्जे से 03 मोटरसाइकिल (1) UP 60 M 5301 काले रंग की पैशन प्रो (2) BR 03 Q 2224 पैशन प्रो (3) UP 60 V 3463 सुपर स्प्लेन्डर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हमारे गैंग का सदस्य अजय साहनी भी है । हम लोग
बिहार,बलिया,मऊ व गाजीपुर से गाड़ियां चुराकर नम्बर बदल कर गैर प्रांत में बेच देते हैं । उपरोक्त शातिर अपराधियों की निशानदेही पर राजकुमार उर्फ मल्लु के घर पर हाते में छिपाई गयी 05 मोटर साईकिलें क्रमशः BR 29 Q 2683 पैशन प्रो0, UP 61 P 8586 पल्सर नीला रंग, BR 03 M 7453 पैशन प्रो, BR 44 D 6624 ग्लैमर लाल रंग नम्बर, UP 61 N 9431 स्प्लेन्डर प्रो की बरामद की गयी ।
जिसमें 25,000/- रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी लड्डु उर्फ जवाहर गौंड थाना रसड़ा जनपद बलिया के 07 मुकदमों में 141/18, 169/18, 195/18, 200/18, 210/18, 213/18 धारा-379, 411 भादवि व मु0अ0सं0-303/18 धारा 2/3(1) गैगेस्टर अधि0 मे वांछित चल रहा था तथा वाहन चोर राजकुमार उर्फ मल्लु यादव भी थाना कोतवाली रसड़ा के 02 मुकदमों-160/18, 183/16 धारा 379, 411 भादवि मे फरार चल रहा था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
जवाहर लाल गोंड उर्फ लड्डु पुत्र स्व0 राजेन्द्र गोंड ग्राम नगपुर थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया । (25000/- रु0 का इनामिया) ,राजकुमार उर्फ मल्लु यादव पुत्र कमला यादव ग्राम ओनाई थाना रसड़ा बलिया ,राहुल चौरसिया पुत्र कमलदेव चौरसिया निवासी ग्राम टिकादेवरी थाना चितबड़ागाँव बलिया ,संदीप कुमार यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी ग्राम टिकादेवरी थाना चितबड़ागाँव बलिया ,अवनीश यादव पुत्र कन्हैया यादव ग्राम डुडा बिहड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया है । इनके पास से UP 60 M 5301 हिरोहोण्डा पैशन प्रो, BR 03 Q 2224 हिरोहोण्डा पैशन प्रो,UP 60 V 3463 हिरोहोण्डा सुपर स्प्लेन्डर
,BR 29 Q 2683 होरो पैशन प्रो ,UP 61 P 8586 पल्सर नीला रंग ,BR 03 M 7453 हिरो पैशन प्रो,BR 44 D 6624 ग्लैमर लाल रंग ,UP 61 N 9431 हिरो होण्डा पैशन प्रो बाइकें बरामद हुई है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा रसड़ा,उ0नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया ,उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया
,उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी दक्षिणी
और हमराही गण एवं स्वाट टीम के का0 शहजांद जामा खाँ स्वाट टीम बलिया , का0 अनुप कुमार सिंह स्वाट टीम बलिया , का0 अतुल सिंह स्वाट टीम बलिया
,का0 बेद प्रकाश दुबे स्वाट टीम बलिया,का0 अनिल पटेल स्वाट टीम बलिया शामिल रहे ।