हजौली(बलिया)में नारी सशक्तिकरण दिवस पर बोले वक्ता : बालको से ज्यादे बालिकाओं को दे तवज्जो , तकनीकी ज्ञान से कराये परिपूर्ण
हजौली में नारी सशक्तिकरण दिवस मनाया गया
विकास सिंह की रिपोर्ट
हजौली बलिया 17 दिसम्बर 2018 ।।
नारी सशक्तिकरण संकल्प दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत हजौली विकासखंड चिलकहर बलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय हजौली के प्रांगण में दिन में 11 बजे हुआ । इसमें ग्राम पंचायत सचिव रामअवध , सहायक अध्यापक रंजना पांडेय, एडीओ पंचायत चिलकहर अरविंद श्रीवास्तव तथा सीडीपीओ सुरेन्द्र यादव एस एच की महिलाओं ,आशा बहुओं ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं, सफाईकर्मी, प्रधान प्रतिनिधि धनंजय सिंह, एवं अन्य सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित थे। सचिव रामअवध के द्वारा महिलाएं कैसे सशक्त होगी इस पर विस्तार से सम्बोधन किया गया और कहा गया कि अब बालकों से अधिक बालिकाओं को तवज्जो दे। शादी के पहले बच्चियों को तकनीक ज्ञान अवश्य दे, जिससे उसकी पति पर निर्भरता कम हो।इसी क्रम में एडीओ पंचायत अरविंद श्रीवास्तव ने महिलाओं के अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ सीडीपीओ सुरेन्द्र यादव ने अपने विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। अन्त में प्रधान प्रतिनिधि के पिता की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ती के लिए प्रार्थना किया गया ।तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से बैठक को समाप्त हुई । इस बैठक में समाजसेवी मिंटू राम ,राजेंद्र प्रसाद ,जगरनाथ सिंह
सगदेय देवी बिन्दु देवी और आगनबाडी कार्यकर्ती सहायिका आशा बहू आदि उपस्थित रही ।