Breaking News

बलिया में ब्राह्मण समाज के लोगो ने कहा : योगी सरकार में ब्राह्मणों पर बढ़ा अत्याचार , हत्याओं में इजाफा , हनुमान जी की जाति बताने पर की गई निंदा






शशि कुमार की रिपोर्ट
बलिया 17 दिसम्बर 2018 ।।
आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा),बलिया इकाई की बैठक विधानसभा के मिश्रवलिया गावँ मे जिलाध्यक्ष बद्री नाथ पांडेय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । बैठक मे संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये सर्वसम्मति से विस्तार किया गया ।
सर्वप्रथम प्रदेश सचिव मंटू मिश्रा  और जिलाध्यक्ष बद्री नाथ पांडेय ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया।
बैठक मे प्रदेश सचिव मंटू मिश्रा ने कहा कि पिछ्ले दिनो प्रतापगढ़ मे अतुल शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई ,जिसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है ।इस सरकार मे ब्राह्मण हत्या बहुत ही अधिक हो रही है और ब्राह्मण समाज को इस सरकार मे सताने का कार्य किया जा रहा है जिसकी हम कड़ी निंदा करते है ।वही जिलाध्यक्ष बद्री नाथ पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्य नाथ इतनी तुच्छ राजनीति पर आ गये है कि उन्होंने भगवान हनुमान जी को भी नही छोड़ा और उन्हे दलित कह दिया। कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम योगी द्वारा हनुमान जी की जाति बताने से भगवान हनुमान जी इतने प्रसन्न हुए कि भाजपा को प्रसाद के रुप मे मंगलवार के दिन 5 विधानसभा चुनाव मे करारी हार दे दिया । वही एससी/एसटी एक्ट में संशोधन से नाराज मध्य प्रदेश मे 1.5 प्रतिशत सर्वणो ने नोटा का बटन दबा कर अपना विरोध दर्ज किया है ।
बैठक मे संगठन का विस्तार किया गया जिसमे
अमित पांडेय- जिला संयोजक,
 आशीष पाण्डेय- जिला महामंत्री, शशिकान्त पांडेय -जिला प्रवक्ता
अनुग्रह पांडेय-जिला महासचिव
विधाशरण चौबे-जिला संगठन मंत्री
आशीष मिश्रा -जिला मीडिया प्रभारी
अनुज मिश्रा-बासडीह विधानसभा अध्यक्ष
अभिषेक मिश्रा -बासडीह विधानसभा उपाध्यक्ष को मनोनीत किया गया ।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष नितेश मिश्रा ने किया और जिला प्रभारी ने बैठक मे उपस्थित सभी लोगो के प्रती आभार व्यक्त किया।
बैठक मे मुख्य रुप से रिपु उपाध्याय,शैलेश पांडेय,देवेश तिवारी,विवेक पांडेय,निकु पाण्डेय,अजय भारद्वाज, अजीत ओझा,उमेश मिश्रा,अविनाश उपाध्याय और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।