Breaking News

हल्दी(बलिया) : डॉ दिनेश कुमार का विद्या सागर उपाधि(मानद ) प्राप्त कर आने पर हुआ जोरदार अभिनन्दन




राष्ट्रीय प्रतिभा संस्थान के बच्चों ने किया विद्या सागर उपाधि (D. Lit) मानद प्राप्त करने पर डॉ दिनेश का अभिनंदन
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
हल्दी(बलिया) 17 दिसम्बर 2018 ।।
विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा उज्जैन में किये गए 22 वां दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय प्रतिभा संस्थान के संचालक डॉ दिनेश प्रसाद  को विद्या सागर की मानद उपाधि से 14 दिसम्बर को नवाजा गया ।डॉ दिनेश के बलिया आगमन पर संस्थान के विद्यार्थियों ने बलिया स्टेशन पर आकर स्वागत किये और हल्दी गांव ले जाकर अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किये।वक्ताओं ने कहा कि डॉ दिनेश शिक्षक के साथ ही साथ एक अच्छे समाजसेवी भी है , इनकी इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।डॉ दिनेश ने सभी लोगो को आत्मीय प्रेम और उल्लास दर्शाने के लिये दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आज का आप सभी लोगों द्वारा दिया गया सम्मान मेरे ऊपर आजीवन ऋण के रूप में रहेगा ।क्योंकि सम्मान को वापस नही किया जा सकता है , इसके बदले में कुछ और सामाजिक कार्य करके ऐसे ही अपने क्षेत्र और जन्मभूमि को एकबार फिर से इतराने का मौका दूंगा , यह मेरा आप सभी को वचन है । यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिये सभी बच्चों को भी जीवन मे मनवांछित सफलता प्राप्त करने के लिये शुभाशीष ।इस कार्यक्रम में सुमित गुप्ता,श्रीधर ठाकुर,सतेंद्र सिंह ,आमिर खा, भोलू,बंटी, गोलू,शालू सिंह,मिथिलेश यादवआदि लोग उपस्थित रहे।इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है।