बलिया : आखिर कब गिरफ्तार होंगे सेल्समैन नन्द किशोर के हत्यारे ? बलिया पुलिस के लिये अबूझ पहेली बनी यह हत्या , तीन माह होने को है लेकिन हत्यारो की परछाई तक भी नही पहुंच पायी है बलिया की तेजतर्रार पुलिस
फॉलोअप
आखिर कब गिरफ्तार होंगे सेल्समैन नन्द किशोर के हत्यारे ? बलिया पुलिस के लिये अबूझ पहेली बनी यह हत्या
तीन माह होने को है लेकिन हत्यारो की परछाई तक भी नही पहुंच पायी है बलिया की तेजतर्रार पुलिस
13 सितंबर को दिनदहाड़े ताड़ीबड़ागांव में घटी थी घटना
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 9 दिसम्बर 2018 ।।
बलिया पुलिस शराब पकड़ने में अव्वल , बाइक चोर पकड़ने में अव्वल लेकिन हत्यारो को पकड़ने में न जाने सुस्त क्यो है । हम बात कर रहे है ताड़ी बड़ागांव स्थित पूर्व मंत्री घूरा राम की गैस एजेंसी के गोदाम पर खुली धूप में दिनदहाड़े हुई सेल्समैन की हत्या और लूट की घटना की , जिसको नगरा थाने की पुलिस आजतक पर्दाफाश ही नही कर पाई है । सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि पुलिस हत्यारो की परछाई को भी अब तक ट्रेस नही कर पाई है । संभावना यह भी जताई जा रही कि यह हत्याकांड और लूट की घटना भी बलिया की जया मिश्र हत्याकांड की तरह अबूझ पहेली बनकर फाइलों के अंदर दफन होकर रह जाएगी और हत्यारे बेखौफ होकर किसी दूसरी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे होंगे । सवाल यह उठता है कि आम लोगो की हत्या होने पर पुलिस की चुस्ती सुस्ती में क्यो बदल जाती है जबकि किसी बड़े लोग से सम्बंधित घटना होने पर हत्या की घटना को छोड़िए भैस तक ढूंढ लाती है । आम लोगो के प्रति बलिया पुलिस के उदासीन रवैये का ही परिणाम है कि भीमपुरा में जिसके घर चढ़ कर सैकड़ो की भीड़ ने चढ़कर तोड़फोड़ की उसको आजतक भीमपुरा पुलिस पकड़ ना पायी है जबकि जिसके घर तोड़फोड़ हुई वो गिरफ्तार कर लिये गये । अब पीड़ित पक्ष के लोग इंसाफ के लिये अधिकारियों के दरबार मे जगह जगह माथा टेक रहे है । वही सहतवार पुलिस की उदासीनता से 2 दिसम्बर को हुई मारपीट की घटना में घायल की मौत हो जाने और दफा 308 में मुकदमा पंजीकृत होने के वावजूद 8 नामजदों की गिरफ्तारी न होना शनिवार को लोगो के गुस्से को सड़क पर लाने में कारण रहा । लोगो ने शव को थाने के सामने रखकर घंटो जाम करके गिरफ्तारी की मांग की । तीन घंटे की मशक्कत के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह के आश्वासन पर 12 बजे लोगो ने जाम को समाप्त किया ।
उपरोक्त घटनाएं अभी बानगी भर है आमजनों के प्रति बलिया पुलिस की उपेक्षा की । अगर यही रवैया चलता रहा तो भीमपुरा , सहतवार की घटनाएं किसी अन्य जगहों पर भी हो सकती है जो बलिया पुलिस की इज्जत को दागदार करने वाली साबित होगी । बलिया से प्रमोशन करके डीआईजी होकर जाने की दहलीज पर खड़ी पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के कार्यकाल की इन दागदार घटनाओ को इनके कार्यकाल के अंदर ही बलिया पुलिस पर्दाफाश /अभियुक्तों को गिरफ्तार नही करती है तो यह मैडम के साथ असफ़लता की सूची में हमेशा के लिये दर्ज हो जाएगी जो मैडम कभी नही चाहेगी ।
यह हुई थी ताड़ीबड़ागांव की सेल्समैन हत्याकांड और लूट की घटना
बलिया एक्सप्रेस में घटना के दिन प्रकाशित खबर
बेखौफ बदमाशों ने दी बलिया पुलिस को चुनौती
दिन दहाड़े लूट और हत्या की घटना को दिया अंजाम
बृजेश सिंह की रिपोर्ट
नगरा बलिया 13 सितम्बर 2018 ।। जनपद में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है । पहले तो रात मेंं अपराधों को कारित करते थे लेकिन इनके हौसले बलिया पुलिस की पुलिसिंग के चलते इतने बढ़ गये है कि अब दिन के उजाले में और लोगो के बीच लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर चले जा रहे है और पुलिस जांच में जुटी है । आज की घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव स्थित अनुराग गैस एजेंसी के सेल्समैन को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने गोली मारकर कैश बैग लूट लिया। बैग में लगभग चालीस हजार रुपये थे। सेल्समैन नन्द किशोर की मौके पर मौत हो गयी । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को लेकर पीएम के लिये चली गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है।
गैस एजेंसी पूर्व मंत्री घूरा राम की है। इस एजेंसी पर बरसात के दिनों में लोडेड ट्रक नही जा पाता है जिससे करकटही मौजे के बगीचे में ही ट्रक रोककर उपभोक्ताओं को गैस वितरित कर दिया जाता है , साथ ही अनलोडिंग कर छोटे वाहन से एजेंसी पर गैस को पहुंचाया जाता है। अभी लगभग 30 सिलेंडर ही उतरे थे तभी नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और वितरण कर रहे सेल्समैन ताड़ीबड़ागांव पुरैनी निवासी नंदकिशोर (40)के पास पहुंचकर कनेक्शन के बारे में पूंछा और गोली मार दी। गोली लगने के बाद नंद किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।सेल्समैन के बगल में बैठे संतोष के ऊपर भी चलाने के लिये असलहा ताने तो वह भाग खड़ा हुआ। मौके पर एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह, सीओ रसड़ा, एसओ भीमपुरा आदि थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंचकर लोगो से पूंछताछ कर रही थी ।