Breaking News

ताइवान में 100 रुपये के दही चोर को पकड़ने के लिये पुलिस ने कराया गया 42 हजार का डीएनए टेस्ट

ताइवान: 100 रुपये की दही चोरी होने पर पुलिस ने कराया 42 हजार का DNA टेस्ट


9 दिसम्बर 2018 ।।

चीन के ताइवान प्रान्त में पुलिसकर्मियों ने एक चोर की पहचान कुछ अनोखे तरीके से की. पुलिस ने 100 रुपये का दही (योगर्ट) चुराने वाले को पकड़ने के लिए 6 लोगों का डीएनए टेस्ट करा दिया. दरअसल, एक महिला ने शिकायत की थी कि वह स्टूडेंट हाउस में रुकी हुई थी. उसी दौरान किसी ने एक डब्बे में रखा उसका दही चुरा लिया.

अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक, चीनी कल्चरल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही वह महिला अपने पांच साथियों के साथ वहीं के स्टूडेंट हाउस में रह रही थी. एक सुबह जब उसने अपनी दही (योगर्ट) ढूंढी, तो उसे नहीं मिली. उसने पता लगाने के लिए वहां रखे डस्टबीन को खंगाला तो उसमें उसे दही का पैकेट मिला.

गुस्साई महिला ने अपने रूम पार्टनर्स को भी सख्त लहजे में कहा कि जिसने भी उसकी दही चुराई, वह अपनी गलती स्वीकार कर ले, लेकिन सभी ने दही खाने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने ताइपे पुलिस में केस दर्ज कराया.


महिला की अजीब शिकायत सुनकर पुलिसवाले भी हंस पड़े. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि पुलिस को पैकेट से आरोपी का फिंगरप्रिंट नहीं मिल पाया, क्योंकि घटना के वक्त पैकेट गीला था. ऐसे में महिला ने जांच टीम को फॉरेंसिक टीम की मदद लेने की सलाह दी.

फॉरेंसिक जांच की मंजूरी मिलने के बाद टीम ने महिला समेत कुल 6 लोगों का डीएनए टेस्ट किया. इसके नतीजों के आधार पर ही पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर लिया.

स्थानीय टीवी TVBS की रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक महिला के डीएनए टेस्ट में पुलिस को 3 हजार ताइवानी डॉलर (7000 रुपये) खर्च करने पड़े. इस तरह कुल 6 लोगों के टेस्ट में विभाग के कुल 42 हजार रुपये खर्च हो गए. इसके बाद असली चोर का पता लग गया, जिसके बाद उस पर चोरी का मामला दर्ज हुआ.

ताइवान के लोगों ने मामला सामने आने के बाद करदाताओं के पैसे को इस तरह बर्बाद करने पर नाराजगी जताई. कुछ लोगों ने पुलिस पर संसाधन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. किसी ने कहा कि इतना खर्च करने से तो अच्छा था कि शिकायतकर्ता महिला को एक नई योगर्ट की बॉटल खरीद कर दे दी जाती