बलिया एक्सप्रेस का उज्जैन में बजा डंका : उप संपादक डॉ सुनील ओझा को मिला उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
दीक्षांत समारोह में भाग लेने गए बलिया एक्सप्रेस के उपसंपादक डॉ सुनील कुमार ओझा को मिला
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
मधुसूदन सिंह
उज्जैन 14 दिसम्बर 2018 ।।
विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के 2018 का दीक्षांत समारोह उज्जैन (मध्यप्रदेश) का आयोजन छिप्रा नदी के किनारे गंगाघाट मौन तीर्थ स्थल पर आयोजित किया गया । आज इस समारोह में डॉ सुनील ओझा को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया । बता दे कि डॉ ओझा अध्यापन के साथ साथ वर्तमान समय मे पूर्वांचल के चर्चित हिंदी साप्ताहिक व वेव पोर्टल न्यूज बलिया एक्सप्रेस में उप संपादक का दायित्व भी निर्वहन करके समाज मे पत्रकारिता को एक अलग आयाम देकर लोगो मे लोकप्रिय बना रहे है । इस आयोजन में भाग लेने के लिए जनपद बलिया के हल्दी क्षेत्र के बाबूबेल बादिलपुर निवासी व दुबेछपरा डिग्री कालेज के भूगोल के प्राध्यापक डां.सुनील कुमार ओझा के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को उज्जैन के लिए निकली थी।यह दीक्षांत समारोह 13और14 दिसंबर 2018 को उज्जैन में सम्पन्न हुआ ।इस दीक्षांत समारोह में भारत के विभिन्न क्षेत्रो के विषय विशेषज्ञों के अलावे अन्य क्षेत्रों में भी विशेष योगदान देने वाले को ही सम्मान दिया जाता है।इसके अंतर्गत लेखों,कविताओं,गजल,
निबंध,कहानियों की प्रस्तुति एवं पत्रकारिता से हमारी संस्कृति ,सामाजिक वातावरण में लोगो को लाभ पहुँचाने वाले उन लोगो को संस्था की ओर से यथोचित सम्मान दिया जाता है।बताते चले डॉ सुनील जहाँ 2006 में गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपने बलिया का नाम निशिगौड़ प्रतियोगिता जीत कर रोशन किया था वही पर 2009 में ललित नारायण मिथिला विश्ववविद्यालय दरभंगा में आयोजित आर0बी0 मंडल यांग जियोग्राफर में सहभागिता कर यांग जियोग्राफर एवार्ड अपने नाम कर बलिया के साथ ही साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया था । साथ ही 2016 में भी उज्जैन में ही (d. lit)विद्यासागर के मानद उपाधि से नवाजे गए थे । आज डॉ सुनील अखिल भारतीय विकास संस्कृति साहित्य परिषद इकाई बलिया के सचिव भी है।साथ ही साथ राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत बरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती रश्मि अग्रवाल जी नजीबाबाद,बिजनोर के द्वारा डॉ सुनील को "पर्यावरण प्रश्न और भी है"नामक पुस्तक भेंट की गयी। इनके साथ ही गए टीम में हल्दी के ही डॉ दिनेश प्रसाद को विद्यासागर की उपाधि,तथा डॉ रघुनाथ उपाध्याय "शलभ" जी को पत्रकार शिरोमणि,डॉ आदित्य अंशु को उत्तर प्रदेश गौरव,डॉ फतेह चंद्र बेचैन को हिंदी रत्न ,मनहर जी तथा राजेन्द्र जी को विद्या बचस्पतिका सम्मान मिला।