भीमपुरा(बलिया): योगी जी की पार्टी के बेल्थरा रोड विधायक ने दिखाई गुंडई ,पत्रकारों को गाली देने के साथ धमकाया , पत्रकारों ने थाने पर दी विधायक के खिलाफ तहरीर
विधायक धनंजय कनौजिया का गाली और धमकी देने वाला ऑडियो वायरल
बृजेश सिंह की रिपोर्ट
भीमपुरा बलिया 14 दिसम्बर 2018 ।। प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम योगी अपनी सरकार के द्वारा आदेश पारित करते है कि अब पत्रकारों कक धमकाने वालो की खैर नही । धमकी देने वालो की तत्काल गिरफ्तारी होगी , पत्रकारों को स्वतंत्र वातावरण में निर्भीकता के साथ कार्य करने की आजादी रहेगी । पर क्या योगी जी इस आदेश को निकालने से पहले यह सोचे थे कि अगर भाजपा का विधायक ही सरेआम गाली देगा ,धमकायेगा, मारने पीटने और मुकदमे में फंसाने की बात कहेगा तब भी क्या यही आदेश लागू होगा ? या यह कानून हाथी के दांत जैसे होगा ,दिखाने के और खाने के लिये और ।हम बात कर रहे बेल्थरा से भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया की जो खबर चलने से इतने नाराज है कि पत्रकारों को धमकाते है और फर्जी मुकदमो में फंसाने की धमकी भी दे रहे है । धमकी की ऑडियो वायरल होने और पीड़ित पत्रकारों द्वारा विधायक के खिलाफ तहरीर देने से विधायक घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहे है । बताया जाता है कि खबर से आक्रोशित बेल्थरारोड के भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया द्वारा गुरुवार को सायंकाल मीडियाकर्मियों को मारने पीटने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी के साथ गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।पीड़ित मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को भीमपुरा थाने पहुँचकर विधायक के खिलाफ तहरीर दी है।समाचार भेजे जाने तक पुलिस विधायक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नही की थी।उधर विधायक धनन्जय कन्नौजिया से इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है।
यही है विधायक जी द्वारा पत्रकारों को गाली देते और धमकाने का ऑडियो
नीचे पीड़ित पत्रकारगण
बताया जाता है कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के छिटिकीयां गांव में विधायक कन्नौजिया इंटरलाकिंग कार्य का लोकार्पण करने आए थे।वहाँ मीडियाकर्मी भी पहुँच गए।ग्रामीणों ने शिलापट्ट पर दर्शाए गए कार्ययोजना के मुताबिक कार्य न होकर उसके विपरीत कार्य होने की शिकायत मीडियाकर्मियों से की तो मीडियाकर्मियों ने यह सवाल विधायक से पूछ दिया।मीडियाकर्मियों के सवाल पूछते ही विधायक आग बबूला हो गए और किसी पिछली खबर का हवाला देकर मीडियाकर्मियों को मारने पीटने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गाली देने लगे।विधायक का तमतमाया चेहरा देख मीडियाकर्मी अवाक रह गए।घटना के दूसरे दिन भीमपुरा थाने पहुचकर पीड़ित पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ तहरीर दी।विधायक के दुर्व्यवहार से मीडियाकर्मियों में आक्रोश है तथा कठोर शब्दो मे इसकी निंदा की जा रही है।