हीरा कारोबारी के मर्डर केस में दो गिरफ्तार, टीवी एक्ट्रेस 'गोपी बहू' हिरासत में

9 दिसम्बर 2018 ।।
(आशीष कुमार सिंह)
महाराष्ट्र के एक मिनिस्टर के पूर्व सचिव और एक अभिनेत्री की लव स्टोरी... लव स्टोरी के बीच एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर... और अनसुलझे सवालों की फेहरिस्त. ये वो कड़ियां हैं जो 57 साल के डायमंड मर्चेंट और बिल्डर राजेश्वर उदानी के अपहरण और हत्या की साजिश से जुड़ी है. 28 नंवबर को राजेश्वर उदानी का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. मुबई पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र के हाउसिंग मिनिस्टर प्रकाश मेहता के पूर्व सचिव सचिन पवार और उसके साथी दिनेश पवार को गिरफ्तार किया है, जबकि नामी टेलीविजन एक्ट्रेस और गोपी बहू के नाम से जाने जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है.
महाराष्ट्र के एक मिनिस्टर के पूर्व सचिव और एक अभिनेत्री की लव स्टोरी... लव स्टोरी के बीच एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर... और अनसुलझे सवालों की फेहरिस्त. ये वो कड़ियां हैं जो 57 साल के डायमंड मर्चेंट और बिल्डर राजेश्वर उदानी के अपहरण और हत्या की साजिश से जुड़ी है. 28 नंवबर को राजेश्वर उदानी का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. मुबई पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र के हाउसिंग मिनिस्टर प्रकाश मेहता के पूर्व सचिव सचिन पवार और उसके साथी दिनेश पवार को गिरफ्तार किया है, जबकि नामी टेलीविजन एक्ट्रेस और गोपी बहू के नाम से जाने जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है.
पुलिस जांच के मुताबिक, डायमंड मर्चेंट राजेश्वर उदानी की हत्या की साजिश का तानाबाना मुख्य आरोपी सचिन पवार ने रचा था. इसके पीछे वजह थी, पैसों की लेनदेन और लिवइन रिलेशनशिप. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन पवार का टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य से अफेयर था. वहीं राजेश्वर उदानी ने कई बार देवोलीना के साथ दुर्व्यवहार की कोशिश थी.
पुलिस जांच के मुताबिक, डायमंड मर्चेंट उदानी और आरोपी सचिन पवार बिजनेस पार्टनर थे. दोनों में पैसों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. वहीं उदानी कई बार देवोलीना को कॉल करता और उसे कई चीजों के लिए तंग करता था. ये बात आरोपी सचिन पवार को पसंद नहीं थी.
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस गौतम लखवी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, ''हत्या के पीछे की वजह आरोपी सचिन पवार के साथ राजेश्वर उदानी के पैसों के लेनदेन के साथ उनकी महिला मित्र के लिए राजेश्वर उदानी की गलत नीयत थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.''
मामले में देबोलीना और सचिन की भूमिका को लेकर सारे कच्चे चिट्ठे तब खुलकर सामने आ गए, जब राजेश्वर उदानी की गुमशुदगी के बाद पुलिस ने उनके सीडीआर खंगालने शुरू किए. राजेश्वर उदानी के मोबाइल फोन से टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को किए गए कई कॉल्स के रिकॉर्ड मिले.
इसी दौरान पनवेल पुलिस को पनवेल हाईवे के पास झाड़ियों में एक लाश मिली, जिसकी सुचना पंत नगर पुलिस को दी गई और आखिरकार राजेश्वर उदानी के परिवारवालों ने उसे कपडों, बेल्ट और जूतों के आधार पर पहचान की. इसके बाद गुवाहाटी में असम पुलिस की मदद से टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को हिरासत में लेकर पुछताछ के लिए मुंबई लाया गया. सचिन पवार के साथ सख्ती से पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश का सारा कच्चा चिट्ठा सामने आ गया.
आपको बता दें कि डायमंड मर्चेन्ट राजेश्वर किशोर उदानी 28 नवंबर को घर से यह कह कर बाहर गए थे कि वो कुछ घंटों बाद वापस आ जाएंगे. पुलिस के मुताबिक राजेश्वर की आखरी लोकेशन नवी मुंबई के रबाले इलाके में थी, लेकिन इसके बाद फोन बंद हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्ट किलर ने आरोपी सचिन पवार के इशारों पर उदानी की गला दबाकर हत्या कर दी.(साभार न्यूूूज18)
हीरा कारोबारी के मर्डर केस में दो गिरफ्तार, टीवी एक्ट्रेस 'गोपी बहू' हिरासत में
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 09, 2018
Rating: 5