Breaking News

महामहिम का आगमन गोरखपुर के लिए सौभाग्य की बात - सीएम योगी


महामहिम का  आगमन गोरखपुर के लिए सौभाग्य की बात - सीएम योगी
गोरखपुर 9 दिसम्बर 2018 ।।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि साल 1932 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना दिवंगत महंत दिग्विजय नाथ जी ने की थी और हर साल उसका सप्ताहिक समारोह मनाया जाता है। यह गोरखपुर के लिए सौभाग्य की बात है की इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति गोरखपुर आ रहे हैं उनके स्वागत के लिए जो तैयारियां होनी चाहिए उसका जायजा लेने वह गोरखपुर पहुंचे हुए हैं और इस कार्यक्रम के जरिए गोरक्ष पीठ से जुड़ी हुई परंपरा और शिक्षा व्यवस्था के बारे में लोग जान समझ सकेंगे और राष्ट्रपति का गोरखपुर आगमन उसी का हिस्सा है।