नगरा बलिया : प्रधान पति ने पहले मोबाइल पर , फिर कार्यालय मे आकर कर्मचारियों को गाली ,जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाया, मची भगदड़ ,बीडीओ नगरा में तहरीर देकर कार्यवाई की उठायी मांग
प्रधान पति ने पहले मोबाइल पर , फिर कार्यालय मे आकर कर्मचारियों को गाली ,जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाया, मची भगदड़
बीडीओ नगरा में तहरीर देकर कार्यवाई की उठायी मांग
नगरा बलिया 22 दिसम्बर 2018 ।।विकास खण्ड नगरा के कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी से कर्मचारी आक्रोशित है।कर्मचारियों ने शनिवार को बैठक के बाद प्रधान पति के खिलाफ बीडीओ नगरा को पत्रक दिया।कर्मचारियों को भयभीत व आक्रोशित देख बीडीओ नगरा ने थानाध्यक्ष नगरा को पत्र लिख प्रधान पति के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की लिखित तहरीर देकर मांग की है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को विकास खण्ड कार्यालय में विकास ऑपरेटर (आवास) सुनील कुमार गुप्ता आवास से सम्बंधित फाइलों की जांच कर रहे थे।ग्राम पंचायत कैथी खतिमपुर के एक आवास फाइल पर जॉब कार्ड नम्बर सही नही होने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अपने सहायक दैनिक वेतन भोगी चन्दन कुमार की आवास फाइल पर अंकित मोबाइल नम्बर पर लाभार्थी से सम्पर्क करने को कहा।चन्दन कुमार ने आवास के फाइल पर अंकित मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो वह मोबाइल नम्बर प्रधान पति राजीव कुमार सिंह का था।फोन पर आवास पत्रावली पर जॉब कार्ड नम्बर गलत होने की जानकारी प्रधान पति को दिया तो वे ऑपरेटर को मारने पीटने की धमकी देने लगे और एक घण्टे बाद विकास खण्ड दफ्तर पहुँच कर दोनों कर्मचारियों को मारने के लिए दौड़ा लिए।अन्य कर्मचारी जब बचाव में आए तो उन्हें गोली मारने की धमकी दिए।काफी देर तक कार्यालय में भगदड़ मची रही।इस घटना को लेकर शनिवार को विकास खण्ड के कर्मचारियों ने दफ्तर खुलते ही बैठक की और बीडीओ राम आशीष को प्रधान पति के खिलाफ पत्रक दिया।कर्मचारियों ने चेतावनी दिया है कि 27 दिसम्बर तक कार्यवाही नही हुई तो 28 को धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।कर्मचारियों का पत्रक मिलने के बाद बीडीओ नगरा ने प्रधान पति राजीव कुमार सिंह के खिलाफ थानाध्यक्ष नगरा को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।उधर प्रधान पति राजीव कुमार सिंह कर्मचारियों को धमकी देने की बात को बेबुनियाद बताया है।