Breaking News

बलिया : लूटखसोट का अड्डा बनती जा रही जिला पंचायत बलिया , अपने ही पूर्व के कराये गये कार्यो को फिर से कराने की निकाली है निविदा





लूटखसोट का अड्डा बनती जा रही जिला पंचायत बलिया ,
अपने ही पूर्व के कराये गये कार्यो को फिर से कराने की निकाली है निविदा

नगरा बलिया 22 दिसम्बर 2018 ।। अपने ही पूर्व मर कराये गये कार्यो पर दुबारा कार्य कराने के लिये जिला पंचायत बलिया द्वारा निकाली गयी निविदा जनपद में खासकर नगरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है । अभी तो नगरा क्षेत्र में ही घपला करने की दो साजिश का पर्दाफाश हुआ है , अन्य क्षेत्रों में भी ऐसा ही प्रयास किया गया होगा , इस बात से इंकार नही किया जा सकता है ।वैसे पहले से ही जिला पंचायत बलिया  धांधली के लिए चर्चा में है , यह प्रकरण कोढ़ में खाज जैसा हो गया है । पिछले 20 दिसम्बर को दैनिक पेपर मे अपने ही कराए गए कार्यो की निविदा निकाल कर जिला पंचायत के अधिकारियों ने यह जाहिर कर दिया है कि जिला पंचायत में धांधली रुकने वाली नही बल्कि सतत रुप से जारी रहने वाली प्रक्रिया है , चाहें किसी भी पार्टी की सरकार हो या चाहे कोई भी मुख्यमंत्री क्यो न हो ।निकली गयी निविदा के क्रमांक 61 व 131 को देखकर मलप व आसपास के गाँव के लोगो ने माथा पकड़ लिया है ।लोगो का कहना है कि लगता है जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों को शासन सत्ता का भी खौफ नही है। यही कारण है कि वे अपने ही कराए गए कार्य पर दुबारा निविदा निकाल कर लूट खसोट की तैयारी में लगे हुए है। यह पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के न खाएंगे न खाने देंगे के मुँह पर तमाचा है।
     जिला पंचायत बलिया की 20 दिसम्बर को निकले निविदा के क्रमांक 61 ग्राम सभा मलप मे नहर पर जोगेन्दर सिंह के खेत के पास पुलिया निर्माण लागत 5 लाख 36 हजार दर्शाया गया है।जबकि उस स्थान पर दर्शाए गए कार्य योजना पर पहले से ही पुलिया मौजूद है और दुबारा जिला पंचायत इस पर निविदा निकाली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जिला पंचायत इस पुलिया पर दुबारा भुगतान लेकर लूट खसोट करना चाहती है।इसी प्रकार निविदा के क्रमांक 131 पर मलप निकासी पीडब्लूडी मुख्य मार्ग से नगवां जाने वाले मार्ग पर अरविंद सिंह के चक के पास पुलिया निर्माण कार्य लागत 5 लाख 62 हजार दिखाया गया है।जबकि ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले जिला पंचायत द्वारा ही इस पुलिया का निर्माण किया गया है।विकास खण्ड नगरा में एक दर्जन से ऊपर निविदाएं निकाली गई है।निविदा निकलने के बाद क्षेत्र के लोगो ने माथा ठोक लिया कि विकास का दावा करने वाली जिला पंचायत अपने किए गए कार्यो पर दुबारा निविदा निकाल कर लूट खसोट करना चाहती है, जो सरकार के मंशा के विपरीत है और जिला पंचायत के अधिकारियों,कर्मचारियों एवं ठीकेदारों की मिलीभगत को जगजाहिर कर रही  है।