Breaking News

नगरा(बलिया) क्षेत्र में दुर्घटना का सबब बन रहे है सड़को पर गिराकर छोड़े गये बोल्डर , कुहरा पड़ने पर हो सकती है इनसे बड़ी दुर्घटना





दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
नगरा बलिया 8 दिसम्बर 2018 ।।सड़के यातायात में सुगमता के लिए बनाई जाती है लेकिन अगर बनवाने के नाम पर  सड़को पर बोल्डर महीनों से रखकर छोड़ दे तो यही राहगीरों के लिये अभिशाप बन जाती है, जिससे आवागमन में दिक्कत तो होती ही है दुर्घटना का कारण भी निर्माण के लिये रखे गये बोल्डर बन जाते है।नगरा क्षेत्र में यही हो रहा है जहां विभाग निर्माण के नाम पर जानबुझकर सड़को पर बोल्डर गिराकर अंजान बना हुआ है जो इस क्षेत्र में दुर्घटना का सबब बन गया है ।
               बता दे कि क्षेत्र के नगरा भीमपुरा मार्ग पर किलोमीटर तीन व पांच के बीच सड़क के दोनों ओर महीनों पहले बोल्डर गिराकर छोड़ दिया गया है।जहाँ बोल्डर गिराया गया है, उसके पास ही गावसभा कि खाली जमीन पड़ी हुई है।बावजूद ठीकेदार द्वारा सड़क पर ही बोल्डर गिरा दिया गया है जिससे रात्रि में आधे दर्जन लोग बोल्डर से टकरा कर घायल हो चुके है।वाहनों के तेज रोशनी में सामने वाले बाइक सवार को सड़क स्पष्ट नही दिखती और वह तेज रोशनी की वजह से चकमकाकर बोल्डर से टकरा कर गिर जाता है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के अलावा भी अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस रास्ते से आते जाते है लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसपर ध्यान नही दिया है।बोल्डर गिराए जाने से सड़क संकरी हो गई है।सर्द मौसम में यदि कोहरा पड़ा तो यह बोल्डर बड़ी घटना को आमंत्रित कर सकते है और तब प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटेगी।यदि समय से पहले पीडब्लूडी द्वारा सड़क से पहले सड़क से बोल्डर हटवा दिया जाता है तो यातायात को सुगम हो ही जाएगा, बड़ी व छोटी दुर्घटनाओ की संभावना भी न के बराबर होगी।भाकपा नेता रामजियावन यादव ने जिलाधिकारी बलिया का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस सड़क पर पड़े बोल्डर को हटवाने की मांग की है।